India News ( इंडिया न्यूज़ ), Chhattisgarh Police Constable Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ पुलिस में नौकरी की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने कॉन्सटेबल के अलग-अलग पदों पर भर्ती योजना शुरु की है। जिसके लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गये हैं। इसमें आवेदन की तिथि 20 अक्टूबर 2023 से शुरु होकर और इन पद के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 तक है।
छत्तीसगढ़ पुलिस के कॉन्सटेबल पदों के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही किय़ा जा सकता है। इसके लिए उम्मीदवारों को सीजी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर करना होगा। यहीं से आप इन भर्तियों का डिटेल भी पता कर सकते हैं। 20 अक्टूबर को आवेदन भरना सुबह 10 बजे से शुरू होंगे और 30 नवंबर को रात 11.59 बजे तक अप्लाई किया जाएगा।
बता दें कि इस रिक्टमेंट ड्राइव के माध्यम से 6000 से अधिक कॉन्सटेबल के पदों को भरे जाएंगे। इनमें कॉन्सटेबल जीडी, ड्राइवर और ट्रेड के पद भी शामिल है। इसमें अप्लाई करने के लिए जनरल कैंडिडेट्स को 200 रुपये का शुल्क देना होगा। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 125 रुपये का भूगतान करना होगा। कॉन्सटेबल जीडी के 5000 से ज्यादा पद हैं।
पूलिस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पद के मुताबिक 5वीं, 8वीं और 10वीं पास होना जरूरी है। वहीं इसके लिए आयु सीमा की अगर बात करें तो ये 18 से 28 साल तय किया गया है। आरक्षित श्रेणी के लोगों की आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। बाकी फिजिकल मेजरमेंट भी हैं जिन्हें पूरा करना बेहद जरूरी है। सेलेक्ट होने पर इसकी सैलरी 19500 रुपये महीना रहेगा है।
ये भी पढ़े-
Rahu's Effect: गोमेद रत्न को शास्त्रों के अनुसार धारण करने से राहु के दुष्प्रभावों को कम…
Gautam Buddha Personal Life: देशभर में बुद्ध पूर्णिमा का त्योहार मनाया गया। हिंदू धर्म में…
India News(इंडिया न्यूज़),HP Viral Video: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के…
India News (इंडिया न्यूज),Prime Minister Internship Scheme: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 के तहत देशभर के…
India News (इंडिया न्यूज), Chhapra News: छपरा में महापर्व छठ के आखिरी दिन एक दर्दनाक…
Tectonic Plates: भारत और चीन के बीच सीमा विवाद वर्षो से चल रही है। जो…