संबंधित खबरें
दुनिया के सिर्फ 6 देशों के पास है पनडुब्बी, कौन है सबसे ज्यादा शक्तिशाली? कितना है भारत में दम?
दुनिया की इस जगह पर मौजूद हैं ये निकी आखों वाले खूंखार लोग, देख के दहल जाएगा आपका भी दिल, सच जान उड़ जाएंगे आपके होश!
अब सिर्फ 10 मिनट में दरवाजे पर आएगी एंबुलेंस, ब्लिंकिट ने यहां से शुरू की सर्विस, जानें डिटेल
क्यों इंसानी खून खा प्यासा बना हुआ है 'स्क्रब टाइफस'…अब भारत में भी अपने पैर पसार रही है ये बीमारी, जानें शुरुआती लक्षण?
आज जान लीजिये समोसा और जलेबी का अंग्रेजी नाम, हैरान कर देगा अंग्रेजों का यह कारनामा, पीट लेंगे माथा
सोशल मीडिया पर रातों-रात सेंसेशन बने ये ठेले वाले, ऐसे हुए बर्बाद, आ गई भीख मांगने की नौबत
India News (इंडिया न्यूज़), Nitin Desai, दिल्ली: बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती और आर्ट डायरेक्ट नितिन देसाई का बीते बुधवार निधन हो गया था। उन्होंने अपने ही स्टूडियो में फांसी लगाकर अपनी जान ले ली थी। वहीं बॉलीवुड से नितिन का जाना एक बहुत बड़ी हानि है। इसके साथ ही बता दे कि शुक्रवार यानी की आज उनका अंतिम संस्कार होने वाला है। इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी। बता दें कि एकनाथ शिंदे व पवार ने जेजे अस्पताल पहुंचकर नितिन देसाई को श्रद्धांजलि दी थी।
#WATCH | Maharashtra CM Eknath Shinde and Deputy CM Ajit Pawar pay their last respects to art director Nitin Desai at JJ hospital in Mumbai pic.twitter.com/UnarquV5V5
— ANI (@ANI) August 4, 2023
खबरों के मुताबिक पता चला है कि आज शाम 4 बजे देसाई का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को दोपहर 12 से 2 के बीच अंतिम दर्शन के लिए एनडी स्टूडियोज में ही रखा जाने वाला है। फिलहाल नितिन का शव पोस्टमार्टम के बाद मुंबई के जेजे अस्पताल में रखा गया है।
दूसरी तरफ पोस्टमार्टम रिपोर्ट की बात करें तो उसकी भी पुष्टि हो चुकी है। जिसमें मौत की वजह सोसाइटी बताई गई है। खबरों के मुताबिक नितिन देसाई की बेटी सहित परिवार के कुछ सदस्य विदेश से आने वाले हैं। उनके आने के बाद ही आर्ट डायरेक्टर के पार्थिव शरीर को एनडी स्टूडियो ले जाया जाएगा। इसके साथ ही बता दी कि नितिन के परिजन यह चाहते हैं कि अंतिम संस्कार एनडी स्टूडियो में हीं किया जाए।
नितिन की आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी को बताया गया था। उन पर करोड़ों रुपए का कर्जा आ चुका था। जिस वजह से वह तनाव में थी। उनका एनडी स्टूडियोज भी नीलाम होने वाला था। जिसको लेकर उन्होंने दिल्ली कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिससे कि उनकी नीलामी रुक जाए लेकिन उस याचिका के खारिज होने के बाद उसी शाम उन्होंने अपनी जान लेने का फैसला किया।
ये भी पढ़े: आलिया की सगाई में बॉलीवुड के नए कपल ने भी की शिरकत, तस्वीरें हुई सोशल मीडिया पर वायरल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.