संबंधित खबरें
महाकुंभ में आए IITian बाबा के झोले ने खोली उनकी सारी पोल-पट्टी…इस लड़की ने खंगोल डाला सारा थेला, फिर निकला…?
'बहनजी राखी रख लेना…' इस साध्वी ने बाबा बागेश्वर के सामने रख दिया शादी का प्रपोजल! बाबा का जवाब सुन आ जाएगी शर्म
बाप-बेटे को नोच-नोच कर खाता रहा भालू, दुनिया देखती रही तमाशा, वीडियो बनाने में सब रहे मशरूफ लेकिन नहीं बचाई जान!
इस दुर्लभ बीमारी से जूंझ रही इस लड़की का क्या है राज, 10 सालों से जंजीर में कैद, चैन खोलते ही मारने को…?
एक लड़की को इधर-उधर खींच रहे लोग, लड़कों ने पार की हदें, Mahakumbh की वायरल मोनालिसा का हाल देखकर कांप जाएगी रूह
PM Modi के दोस्त ने 4.5 कैरेट हीरे पर बनाया Donald Trump का चेहरा, कीमत जान दांतों तले दबा लेंगे उंगली
India News (इंडिया न्यूज), Hemant Soren Age Controversy : झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। सीएम सोरेन बरहेट सीट से चुनाव लड़ेंगे। सीएम सोरेन ने जो हलफनामा दाखिल किया है। अब इसे लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल हलफनामे के मुताबिक पांच साल के अंतराल में उनकी उम्र सात साल बढ़ गई है। इससे पहले 2019 में हेमंत की उम्र उनके नामांकन पत्र में 42 साल बताई गई थी, लेकिन इस साल नामांकन पत्र में उनकी उम्र 49 साल बताई गई है। अब हेमंत की उम्र को लेकर विवाद हो गया है और इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस मुद्दे पर बीजेपी सीएम सोरेन पर आक्रामक हो गई है। सीएम की उम्र को लेकर उठे विवाद को लेकर जेएमएम ने भी सफाई दी है।
सीएम सोरेन की बढ़ी उम्र को लेकर असम के मुख्यमंत्री और झारखंड प्रदेश बीजेपी के सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने हेमंत के नामांकन पत्र पर कहा, मेरा कहना है कि हेमंत सोरेन का नामांकन रद्द नहीं होना चाहिए। जनता उन्हें हराएगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, हेमंत सोरेन हमेशा ऐसा करते हैं। हमने चुनाव आयोग को बता दिया है। यह गलत है। कम से कम हलफनामा तो ठीक से रखा जाना चाहिए। वहीं, इस बार भाजपा ने बरहेट सीट पर सीएम के खिलाफ गमलाल हेम्ब्रम को मैदान में उतारा है। इससे पहले हेम्ब्रम ने 2019 में बरहेट से चुनाव लड़ा था और उन्हें 2,573 वोट मिले थे।
झारखंड विधानसभा चुनाव में 81 सीटों के लिए 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी। दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को यहां समाप्त हो गई। कुल 634 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। मंगलवार को 38 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए 297 उम्मीदवारों ने अपने दस्तावेज दाखिल किए। इन सीटों पर दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि एक नवंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। पहले चरण में 743 उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकार किए गए थे। जांच के दौरान 62 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज कर दिए गए।
कुल 805 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। पहले चरण में 13 नवंबर को 43 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। बड़कागांव, जमशेदपुर पश्चिम और हटिया विधानसभा क्षेत्रों में सबसे ज्यादा 28 उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि खरसावां में सबसे कम 10 उम्मीदवार हैं। 2019 में 43 सीटों के लिए 633 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.