संबंधित खबरें
कब्र से जागे दो मुर्दे, सालों तक करते रहे जमीन का व्यापार, जब लोगों को पता चली हकीकत, तो…
Viral News: 80 करोड़ की लॉटरी, रातों-रात चमक उठी किस्मत, लेकिन अगले ही दिन शहर की नालियां साफ करने लगा शख्स
श्मशान में खाई हड्डियां, चिता की राख संग करना पड़ा…'आईआईटीयन बाबा' ने बताया कैसा होता है अघोरियों का भोजन, देखकर ही…?
अपने 1 करोड़ की इंश्योरेंस पॉलिसी में नॉमिनी बना गई अपना लिव-इन पार्टनर ये लड़की, लेकिन यही पैसा बन गया इसकी हत्या का कारण, जानें पूरी खबर?
स्टेज पर सरमा रहे जीजा के पास चुपके से बैठी साली, फिर दबोचकर किया ऐसा काम, शर्म से पानी-पानी हो गाए दूल्हा
साध्वी नहीं हैं हर्षा रिछारिया? जटाएं नकली…आंखों में लगाती हैं लेंस, मां ने खोल दिया ऐसा राज, मच गया तहलका
India News (इंडिया न्यूज़), Citroen C3, नई दिल्ली: भारतीय बाजार में सिट्रोएन ने अपनी हैचबैक कार C3 की कीमत बढ़ा दी है। इस कार पर 17,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। नई कीमतें 1 जुलाई से लागू होंगी। यानी ग्राहकों के पास अभी पुरानी कीमत पर ही कार खरीदने का मौका है। सिट्रोएन ने सी3 की कीमत में तीसरी बार बढ़ोतरी की है। इससे पहले भी जनवरी और मार्च में कीमत में वृद्धि की गई थी।
सिट्रोएन सी3 तीन वेरिएंट- लाइव, फील और शाइन में उपलब्ध है। हालांकि कंपनी ने अभी इस बात की जानकारी नहीं दी है कि सभी वेरिएंट की कीमतों पर एक समान बढ़ोतरी होगी या नहीं। वर्तमान में सिट्रोएन सी3 की कीमत 6.16 लाख रुपये से लेकर 8.92 लाख रुपये तक है। कीमत बढ़ने के बाद इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9 लाख रुपये तक हो जाएगी। भारतीय बाजार में सिट्रोएन सी3 की लॉन्चिंग 5.71 लाख रुपये से लेकर 8.06 लाख रुपये तक की कीमत पर की गई थी।
इस हैचबैक कार को कंपनी दो इंजन के साथ बिक्री करती है। इसमें पहला 1.2l नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है। यह 82PS की पावर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा 1.2l टर्बोचार्ज्ड इंजन है जो 110PS की पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कार में ट्रांसमिशन के लिए पहले 5 स्पीड मैनुअल और बाद 6 स्पीड मैनुअल मौजूद है। सिट्रोएन सी3 में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की पेशकश नहीं की गयी है।
सिट्रोएन सी3 में एंड्रॉयड और एप्पल कार प्ले सपोर्टेड 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम है। साथ ही कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, हिघ्त अडजस्टेबले ड्राइवर सीट, डे/नाईट आईआरवीएम, डिजिटाइज्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है। इसके अलावा फॉग लैंप, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स के साथ 4 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम दिया गया है। वहीं सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएएस, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्सिंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिकली स्टेबिलिटी प्रोग्राम के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मौजूद है।
ये भी पढ़ें- देश में ये तीन तरह के गेम्स होंगे बैन,ऑनलाइन गेमिंग को लेकर फ्रेमवर्क तैयार
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.