नई दिल्ली:– कांग्रेस इन दिनों गुजरात चुनाव के मद्देनज़र भाजपा पर निशाना साध रही है, इसके माध्यम से पार्टी खुद जनता के सामने बेहतर दिखाने की कोशिश कर रही है, भाजपा का भी कुछ यही हाल है, और इसमें आम आदमी पार्टी भी कूद पड़ी है. अब सभी पार्टियां एक दूसरे की गलतियां निकालने में लगी हुई हैं. इसी बीच कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है, जिसमे उन्होंने कहा कि हर साल पीएम ने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन लाखों पद खाली हैं, आखिर क्यों?. उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ये दावा भी किया कि प्रधानमंत्री के तहत सीधे आने वाली केंद्रीय सचिवालय सेवा में ही 1600 पद खाली हैं.
PM Modi promised 2 Cr Jobs, per year.
In 8 years, 16 Cr Jobs should have been created.
More than 30 Lakh posts are vacant in various Govt departments.
But PM Modi distributed just 75,000 odd applications.
1,600 posts vacant under Central Secretariat,directly under PMO.
Why? pic.twitter.com/UYTNKN6r19— Mallikarjun Kharge (@kharge) November 18, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया पर सवाल करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था. आठ वर्षों में 16 करोड़ नौकरियों का सृजन हो जाना चाहिए था. सरकार के विभिन्न विभागों में 30 लाख से अधिक पद खाली हैं.’ उन्होंने कहा ‘प्रधानमंत्री के तहत सीधे आने वाले केंद्रीय सचिवालय सेवा के अंतर्गत 1600 पद रिक्त हैं. ऐसा क्यों हैं?’ इस बड़े सवाल बाद कांग्रेस के और भी नेता साथ हो गए हैं और नौकरियों के वादे पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.