ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / थमने वाला नहीं है साजिद खान पर विवाद, अब साउथ मॉडल शीला प्रिया सेठ ने लगाए ये बड़े आरोप

थमने वाला नहीं है साजिद खान पर विवाद, अब साउथ मॉडल शीला प्रिया सेठ ने लगाए ये बड़े आरोप

BY: Garima Srivastav • LAST UPDATED : November 14, 2022, 3:28 pm IST
ADVERTISEMENT
थमने वाला नहीं है साजिद खान पर विवाद, अब साउथ मॉडल शीला प्रिया सेठ ने लगाए ये बड़े आरोप

इंडिया न्यूज़ एंटरटेनमेंट: साजिद खान पर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब साउथ की मॉडल ने उनपर बड़े आरोप लगाए हैं. साउथ एक्ट्रेस और मॉडल शीला प्रिया सेठ ने साजिद खान पर सेक्शुअल हैरेस्टमेंट के आरोप लगाए उनका कहना है कि जब वो साजिद खान से काम के सिलसिले में मिलने गईं थी, तो वहां साजिद ने उन्हें हैरेस करने की कोशिश की थी।जिसके बाद शीला प्रिय सेठ को बैक आउट करना पड़ा.

साजिद खान हैरेस करने की कोशिश: अभिनेत्री

एक निजी मीडिया को पूरी जानकारी देते हुए शीला प्रिया सेठ ने कहा कि ‘मैं डायरेक्टर से साल 2008 के दौरान मिली थी। उस वक़्त मेरे पास ज्यादा काम नहीं था, मैंने उनसे रिक्वेस्ट की थी कि वो मुझे अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में काम दे दें। पर उन्होंने मुझे हैरेस करने की कोशिश की जिसकी वह से मुझे अपने कदम पीछे हटाने पड़े.

ब्रेस्ट सर्जरी कराने पर ही मिलेगी बॉलीवुड में जगह

शीला ने आगे बताया- ‘जब मैं साजिद से मिली तो वो 5 मिनट तक मेरे प्राइवेट पार्ट्स को देखते रहे और कहा कि तुम्हें अपने ब्रेस्ट की सर्जरी कराने की जरुरत है क्योंकि ये बडे़ नहीं हैं। साजिद ने कहा कि तुम्हें अपने ब्रेस्ट साइज को बढ़ाने के लिए मसाज ऑयल यूज करना चाहिए। तभी तुम्हें बॉलीवुड में काम मिल पाएगा। शीला ने बताया कि साजिद की ये बातें सुनकर मैं वहां से डरकर भाग आई. जब से साजिद खान बिग बॉस में आये हैं उन्हें लेकर आपत्तिजनक बयान सामने आते रहे हैं.कई अभिनेत्रियों ने उनपर शोषण का आरोप लगाया है.

Tags:

MeTooSajid KhanSexual HarassmentSherlyn Chopra

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT