संबंधित खबरें
64 साल की महिला CEO ने संयोग से शुरू किया था ये काम, अब रोजाना कमसिन नौजवानों के साथ करती है कांड, सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें
भारतीय व्लॉगर ने बांग्लादेश में जाकर किया ये कांड, पूरी दुनिया में हो रही चर्चा, वीडियो देख थर-थर कांपने लगेंगे आप
Google पर क्या सर्च करती हैं शादीशुदा महिलाएं, रिसर्च में बड़ा खुलासा, जान आ जाएगी शर्म
पार्लर से सज-धज कर दूल्हे की तलाश में सड़कों की खाक छानती नजर आई दुल्हन, यूजर बोला- बस कर पगली मेरा एक्सीडेंट करवाएगी क्या?
प्ले स्कूल के टॉयलेट में लगवाया स्पाइ कैमरा, पूरा नजारा लाइव देखता था डायरेक्टर, एक गलती से हुआ पर्दाफाश
मरते दोस्त की जान बचाने के लिए महिला ने करवाया 'बिना कपड़ों के फोटोशूट', आगे जो हुआ…
मुंबई:- 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं। महाठग सुकेश चंद्रशेखर से संबंधित 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस की नियमित जमानत याचिका पर आज सुनवाई हुई.उनकी जमानत को लेकर फैसला कल यानी 11 नवंबर को आ सकता है।
Actor Jacqueline Fernandez arrives at Delhi's Patiala House Court in connection with the Rs 200 crore money laundering case involving conman Sukesh Chandrashekar.
Court will, today, hear arguments on the bail petition moved by her. pic.twitter.com/5slp08E7dy
— ANI (@ANI) November 10, 2022
पटियाला हाउस कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनी। ईडी ने इस दौरान कहा कि एक्ट्रेस ने जांच में किसी भी तरह का सहयोग नहीं किया।बल्कि वो मुश्किलें बढ़ाती रहीं। ईडी ने ये बात भी कही कि वो भागने की फिराक में थीं। ऐसा करने के लिए उन्होंने सभी कोशिशें की और सारे हथकंडे भी अपनाएं। जिसके बाद जैकलीन ने इन आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि उन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया है साथ ही ये आरोप भी लगाया कि ईडी उन्हें परेशान कर रही है। इन सारी दलीलों के बाद कोर्ट ने ईडी से पूछा कि अगर सबूत हैं तो अब तक एक्ट्रेस की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई?
फिलहाल जैकलीन अंतरिम जमानत पर हैं. कोर्ट ने जैकलीन की जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. जब दलीलें सुनी जा रही थीं उस दौरान जैकलीन के वकील ने कहा कि मुझसे इस केस के समय इस्तेमाल होने वाले फोन के बारे में पूछा गया, जिसके बाद मैंने वो फोन भी दे दिया. जैकलीन का कहना है कि मुझे यह बिल्कुल नहीं पता था कि मैं जिससे फोन पर बात कर रही थी वह सुकेश मुझे लम्बे समय से बेवकूफ बना रहा है. एक तरफ जहाँ जांच एजेंसी ईडी ये बात कही रही है कि जैकलीन ने जांच में सहयोग नहीं दिया है, वहीँ जैकलीन ने कहा कि मैंने जांच एजेंसी को लगातार सहयोग किया है. एजेंसी ने जो भी मुझसे पूछा था, वो सब कुछ मैंने सब बताया।
कोर्ट में पेशी के बाद जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez Money Laundering Case) के वकील ने बताया कि कोर्ट में करीब डेढ़ घंटे तक बहस हुई और कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है।इस पर कल अंतरिम फैसला आ सकता है.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.