इंडिया न्यूज:(Shahrukh Khan) सालों बाद भी लोगों में किस्मत, लकी चार्म जैसी चीजों पर से यकीन कम नहीं हुआ है, बल्कि आए दिन बढ़ता ही जा रहा है। चाहे कॉमन मैन हो या सेलेब्स, सब लक, तकदीर और लकी चार्म जैसी चीजों पर भरोसा करते है। चाहे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ही क्यों ना हो, वो भी अपने लकी चार्म को हमेशा साथ में रखते है। ऐसे ही बॉलीवुड में ना जाने कितने हीरोइनों की किस्मत बदलने वाले किंग खान यानी कि शाहरुख खान भी अपने लकी चार्म को साथ में रखते है,लेकिन क्या आप जानते हैं किंग खान का लकी चार्म क्या हैं? आइए आपको आज के इस आर्टिकल में बॉलिवुड किंग खान के लकी चार्म के बारे में बताते है।
90 के दशक में शाहरुख और काजोल ने एक साथ कई हिट फिल्में कि हैं, इतना ही नहीं कुछ लोग तो काजोल को शाहरुख की लकी हीरोइन भी कहते थे, लेकिन फरहा खान जब साल 2007 में डस्की ब्यूटी क्वीन दीपिका को बॉलीवुड में लेकर आई। और शाहरुख के साथ ‘ओम शांति ओम’ फिल्म से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली दीपिका ने जब एक दो नहीं पुरे चार ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दे कर काजोल के बाद शाहरुख के लिए लकी चार्म बन गई।
90 के दशक के दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे का शाहरुख और काजोल के आइकोनिक ट्रेन सीन भला कौन भुल सकता है, इसके बाद फिर से फिर से 20 में किंग खान ने दीपिका के साथ चेन्नई एक्सप्रेस में यही सीन रीक्रिएट किया और डीडीएलजे के जैसे ही यह फिल्म भी हिट हुई। जिसके बाद शाहरुख ने फिल्म मैं हूँ ना, वीर जारा, कुछ कुछ होता है, परदेश और हाल ही में रिलीज हुई पठान के अलावा और ना जाने कितने फिल्मों में ट्रेन सीक्वेंस शूट किये और वो फिल्म भी ब्लॉकबस्टर हिट हुई।
इसके अलावा कुछ लोगो का मानना हैं की, शाहरुख खान के लिए 555 नंबर लकी है, क्योंकि उन्होंनें अपनी गाड़ी का नंबर 555 रखा है और इतना ही नहीं उन्होंनें चेन्नई एक्यप्रेस में भी गाड़ी का नंबर 555 ही रखा था।
Also Read: फिल्म “फाइटर” के सेट से वायरल हुआ दीपिका पादुकोण का एक्शन अवतार लुक
India News (इंडिया न्यूज़),Jalore News: जिले के सायला थाना क्षेत्र के युवक एक महीने पहले…
India News HP(इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut : मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद कंगना रनौत…
India News (इंडिया न्यूज़) UP New: यूपी के गोरखपुर से हैरान करने वाला मामला सामने…
AR Rahman से तलाक के बाद पत्नी को 2,000 करोड़ रुपये में से कितना फीसदी…
Bangladeshi Hindu Religious Leader Detained: बांग्लादेशी हिंदू धार्मिक नेता कृष्ण दास प्रभु को सोमवार को…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar Police Recruitment: बिहार विधानसभा के शीतकालीन की शुरुआत सोमवार को हुई…