India News (इंडिया न्यूज़), (मो.आसिफ),Delhi: राजधानी दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में बीते कल यानी शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। विवाद एक वीडियो को लेकर शुरू हुआ। दर्शन की नमाज सड़क पर पढ़ी जा रही थी जिसको रोकने के लिए चौकी इंचार्ज अपने कुछ पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे और नमाज पढ़ रहे लोगों को लात मार कर उठाया गया।
वीडियो वायरल
जिसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और हजारों की संख्या में लोगों ने सड़कों पर उतर कर जमकर नारेबाजी और हंगामा किया। इंद्रलोक पुलिस चौकी का घेराव किया गया। काफी देर तक माहौल गर्म रहा।
पुलिस कर्मी सस्पेंड
आखिरकार अधिकारियों ने वीडियो में दिखाई दे रहे पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया। यह बात लोगों तक पहुंचाई गई। मस्जिदों से अनाउंसमेंट करवाया गया और उसके बाद आखिरकार लोग शांत हुए और माहौल नियंत्रण में किया गया।
ये भी पढ़े-प्रियंका चोपड़ा-दीपिका पादुकोण से काम सिखती हैं Alia Bhatt, इस एक्ट्रेस को कहा सीनियर
पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च
आज लोगों से शांति की अपील करते हुए पूरे माहौल को नियंत्रण में रखे रहने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा एक फ्लैग मार्च निकाला गया इंद्रलोक इलाके में यह फ्लैग मार्च पुलिस के अधिकारीयों द्वारा निकाला गया जिसमें कई स्थानीय लोग भी शामिल हुए।
लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
लोगों से शांति बनाए रखने की पुलिस अधिकारी द्वारा अपील की गई कि किसी भी तरीके की अफवाह पर ध्यान ना दिया जाए आपसी भाईचारे को बना कर रखा जाए। उत्तरी जिले के डीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि अब इंद्रलोक इलाके में शांति है और सभी लोग रोजमर्रा की तरह अपने-अपने काम पर लगे हुए हैं।
ये भी पढ़े-पहली बार Sanki में नजर आएंगे Ahan Shetty-Pooja Hegde, 2025 के इस प्यार भरे दिन फिल्म देगी दस्तक