संबंधित खबरें
मरने के कुछ मिनट बाद जिंदा हुआ शख्स, खोले पारलौकिक दुनिया के कई चौंकाने वाले रहस्य, 'मैं चांद और उल्कापिंड…'
सुहागरात से पहले बहाना बनाकर बाथरूम गई दुल्हन, फिर दूल्हे के सामने… निकल गई लड़के की चीख
इस राज्य में जन्म ले चुका है एलियन? हर तरफ मच गया हंगामा, दूर-दूर से देखने पहुंच रहे लोग
Viral Video: घर की कच्ची छत पर उतरे साक्षात 'यमराज', जान बचाकर भागी महिला, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल
हिंदू या मुस्लिम? भारत में इस धर्म के लोग सबसे ज्यादा देते हैं तलाक, आंकड़ा देख यकीन करना हो जाएगा मुश्किल
लड़की ने रेस्टोरेंट में खाई ऐसी डिश, खाली हो गया बैंक अकाउंट, फिर भी नहीं चुका पाई बिल
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police Head Constable Heart Attack: आजकल ऐसे वीडियो की भरमार हो गयी है। जिसमें कभी जिम करते हुए तो कभी डांस करते हुए शख्स की मौत हो जाती है। एक ऐसा ही वीडियो अब सामने आया है। जिसमें अपने सीरियर की फेयरवेल पार्टी में खुशी में एक हेड कांस्टेबल इतना झूमा कि उसे हार्ट अटैक आ गया। और उसकी मौत हो जाती है। इस वीडियो को देखकर लोग शॉक हो गए हैं। यह 28 अगस्त की बताई जा रही है।
इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने और अधिक जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि उत्तरी दिल्ली में मौजूद रूप नगर पुलिस स्टेशन के SHO का फेयरवेल पार्टी आयोजित किया गया था। जिसमें हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। मृतक हेड कांस्टेबल का नाम रवि कुमार बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवि कुमार उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले थे। वह साल 2010 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे। पुलिस ऑफिसर के मुताबिक कुछ समय पहले ही SHO का तबादला हुआ था। जिसके लिए उनकी फेयरवेल पार्टी रखी गई थी। इसी मौके पर रवि कुमार पार्टी में डांस कर रहे होते हैं। डांस करते-करते अचानक उनके सीने में दर्द होता है और वो जमीन पर गिर पड़ते हैं। पार्टी में मौजूद पुलिस ऑफिसर उन्हें तुरंत हिन्दू राव अस्पताल में भर्ती कराते हैं। जहां डॉक्टर उन्हें देखते ही मृत घोषित कर देते हैं।
#Delhi: Head constable dies of #cardiacarrest while dancing in a farewell party. Om Shanti! https://t.co/uMiczVsaCN pic.twitter.com/yITy9AVarJ
— Dee (@DeeEternalOpt) August 29, 2024
बिना ड्राइवर के सड़कों पर दौड़ने लगी बाइक, वीडियो को ध्यान से देखा तो शख्स को देखकर कांप गए लोग
इस मामले में एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। दरअसल बताया जा रहा है कि उन्हें पहले से ही दिल की बीमारी थी। मौत से लगभग 45 दिन पहले ही उनकी एंजियोग्राफी हुई थी। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे है। हेड कांस्टेबल रवि कुमार का मौत के कुछ समय पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि वो मस्ती करते हुए दोस्तों के साथ झूमते हुए नजर आ रहे हैं। फिर थोड़ी देर बाद वो अचानक जमीन पर गिर पड़ते हैं। जमीन पर गिरने के बाद रवि सीने में दर्द की शिकायत करते हैं। फिर उसे अस्पताल ले जाया जाता है, जहां उसे डॉक्टर मृत घोषित कर देते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.