होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Diljit Dosanjh: दिलजीत आए बिना पग के नजर, फैंस ने दिए अपने मिक्स रिएक्शन

Diljit Dosanjh: दिलजीत आए बिना पग के नजर, फैंस ने दिए अपने मिक्स रिएक्शन

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : May 30, 2023, 1:57 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Diljit Dosanjh: दिलजीत आए बिना पग के नजर, फैंस ने दिए अपने मिक्स रिएक्शन

Diljit Dosanjh

India News (इंडिया न्यूज़), Diljit Dosanjh, दिल्ली: फेमस एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ अपनी अपकमिंग मूवी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं अब उनकी फिल्म चमकीला का पहला लुक सभी के सामने आ चुका है हालांकि इसे देखने के बाद फैंस काफी हैरान और खुश भी है, क्योंकि उन्होंने फिल्म के ट्रेलर में कुछ ऐसा देखा है। जिसे देखने के बाद हर कोई बस हैरान हो गया है।

दिलजीत ने किया फैंस को हैरान

बता दे कि दिलजीत की आने वाली फिल्म चमकीला का पहला लुक सामने आ गया है। जिसे देखने के बाद उनकी फैंस काफी हैरान और खुश है क्योंकि इसमें पहली बार एक्टर ने पगड़ी नहीं बांधी है। बता दे कि यह फिल्म पंजाब के आर्टिस्ट अमर सिंह चमकीला के जीवन की कहानी के ऊपर बनी फिल्म है।

वही इस फिल्म को डायरेक्टर इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है। इसके अंदर परिणीति चोपड़ा, दिलजीत की पार्टनर के रूप में दिखने वाली है और फिल्म के अंदर उनका नाम अमरजोत कौर होगा। वही बता दे कि यह फिल्म हिंदी में रिलीज होने वाली है लेकिन इसी बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दिलजीत और फिल्म पर गुस्सा जता रहे हैं।

फिल्म में पॉपुलर सिंह की है कहानी

नेटफ्लिक्स द्वारा जारी किए गए अस टीजर में देखा गया है कि यह कहानी उस आर्टिस्ट के बारे में है। जिसे पंजाब में और पूरे देश में काफी पसंद किया जाता था। वही नेटफ्लिक्स ने टीचर को शेयर करते हुए लिखा “जो नाम सालों से आपके दिल और दिमाग पर छाया है, वह अब आपके सामने आया है, देखे पंजाब के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड सीलिंग आर्टिस्ट अमर सिंह चमकीला की कहानी नेटफ्लिक्स पर जल्दी ही”

लोगों ने याद किया पुराना बयान

जैसा कि टीजर के अंदर देखा जा सकता है कि दिलजीत टीजर में बिना पगड़ी के दिख रहे हैं। उन्हें देखकर लग रहा है कि उन्होंने शायद विक भी लगा रखी है हालांकि ऑफिशियल इस बात को अभी तक कंफर्म नहीं किया गया है। ऐसे में उनके लुक पर एक यूजर ने लिखा “दिल टूट गया पाजी, पग बिना किये गल बननी” वही एक और ने लिखा

“जब युवराज पर फिल्म बन रही थी तो दिलजीत ने कहा था कि में बिना पगड़ी के कोई फिल्म नहीं कर सकता तो क्यों कर ली फिर” वही एक और फैन का रिएक्शन सामने आया “दिलजीत को देखकर अधूरा-अधूरा सा लग रहा है” लेकिन कई फैंस ऐसे भी थे जिन्होंने दिलजीत के लुक की तारीफ की और उन्हें बिना पगड़ी के पहली बार देख कर अपने खुशी भी दिखाई। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने फिल्म के हिंदी में होने पर लिखा कि पंजाब की कहानी है और पंजाबी आर्टिस्ट के ऊपर है तो उसे पंजाबी में ही होना चाहिए।

सॉल्व नहीं हुआ मर्डर केस

बता दे कि नेटफ्लिक्स पर आने वाली फिल्म की कहानी लोकप्रिय गायक अमर सिंह चमकीला और अमरजोत कौर की कहानी है। यह दोनों साल 1988 में मार दिए गए थे। इसके साथ ही उनके बांड के 2 सदस्यों की जान भी ले ली गई थी और इस मामले को आज तक सुलझाया नहीं गया हैं।

Tags:

Diljit DosanjhEntertainment NewsEntertainment News In HindiHindi News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT