संबंधित खबरें
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
दरवाजे पर खड़ी थी मौत! गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक ने तुड़वाई गर्दन, 144 घंटे बाद बेरहमी से बंद हुई सांसे
मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों से करती है आंखें चार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, इस्लामिक देशों के उड़ गए होश
Viral Video: 8 बार पलटी बोलेरो, फिर भी नहीं लगी किसी को कोई खरोंच, गाड़ी से बाहर निकल लोगों ने कहा- लाओ चाय पिलाओ
Viral Video : लड़की के बाल नोंचे…फाड़ा टॉप, छपरियों की तरह लड़ीं 3 पापा की परियां, वीडियो देख कांप जाएंगे
20 साल के पोते संग भाग गई दादी, प्यार में तार-तार हुए रिश्ते? साथ में जो लेकर गई…जानकर ठनक जाएगा माथा
India News (इंडिया न्यूज़), Dono Hit or Flop, दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ लगातार तहलका मचा रही है। दर्शकों द्वारा फिल्म और सनी को ढेर सारा प्यार दिया गया है। लेकिन शायद दर्शको का प्यार सिर्फ सनी के लिए ही है क्योकि एक्टर के बेटे को दर्शको ने अपना कोई प्यार नहीं दिया है। बता दें कि कुछ समय पहले सनी के छोटे बेट राजवीर देओल ने फिल्मों में फिल्म ‘दोनों’ से डेब्यू किया है। वहीं फिल्म के बारें में बताए तो यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट चुकी है।
फिल्म के पहले कलेक्शन को अभी रिवील नहीं किया गया है लेकिन सोशल मीडिया क्रिटिक KRK यानी कमाल आर खान ने ट्वीट कर दावा किया है कि फिल्म ‘दोनों’ बुरी तारीके से फ्लॉप हो चुकी है। KRK ने ट्वीट में लिखा, ‘सनी देओल के बेटे की फिल्म दोनों बर्बाद हो गई है। शुक्रवार को सिर्फ 90 टिकट बिके हैं, शनिवार को सिर्फ 42 और रविवार को सिर्फ 43। मुझे यकीन है कि ये टिकट्स भी सिर्फ प्रोड्यूसर्स ने ही खरीदे होंगे’
Sunny Deol’s son film #Dono has destroyed, advance booking records of #Pathan and #Jawan at Cinepolis.
For Friday – 90 Tickets!
For Saturday- 42 Tickets!
For Sunday- 43 Tickets!
I am sure, only producers have bought these tickets.🤪😂😁😁😁— KRK (@kamaalrkhan) October 5, 2023
फिल्म में डेब्यू की बात करें तो सनी देओल के बेटे राजवीर के अलावा फिल्म में पूनम ढिल्लन की बेटी पलोमा ढिल्लन ने भी डेब्यू किया है। वहीं फिल्म 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जिसको जाने माने डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस बड़जात्या ने डायरेक्ट किया है। वहीं अवनीश ने भी इस फिल्म से ही बतौर डायरेक्टर इंटस्ट्री में डेब्यू किया है। इसके साथ ही सूरज बड़जात्या की बात करें तो फिल्म इंडस्ट्री को उन्होंने हम आपके हैं कौन, प्रेम रतन धन पायो, मैंने प्यार किया जैसी हिट फिल्में दी हैं। इसके साथ ही खबरों की मानें तो 20 करोड़ के बजट में बनी ‘दोनों’ पहले दिन 1 करोड़ भी नहीं कमा पाई है।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.