इंडिया न्यूज: (Earthquake tremors felt in many states of India) दिल्ली NCR में मंगलवार को रात के करीब सवा दस बजे आये भूकंप के झटकों से लोगों मे अफरा- तफरी मच गया घबराहट से लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। भूकंप के झटके यूपी, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार में भी महसूस किए गए। बताया जा रहा हैं कि इसकी तीव्रता करीब 6.6 था और इसका केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद के दक्षिण पूर्व में को बताया गया ।

  • भूकंप से कितना हुआ नुकसान?
  • क्यों आता हैं भूकंप?
  • भूकंप आने पर क्या नही करनी चाहिए

भूकंप से कितना हुआ नुकसान?

इस भूकंप के आने से अभी तक कोई जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आयी है, लेकिन दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक इमारत के झुकने की खबर मिली थी। लेकिन जब इस मामले को लेकर दमकल विभाग के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने अजनी टीम के साथ पूरे इलाके को सर्च किया तो उन्हें ऐसी कोई बिल्डिंग हमें नहीं मिली। आपको बता दें कि सिर्फ भारत और अफगानिस्तान मे ही भूकंप के झटके नही मिलें बल्कि, पाकिस्तान, कजाकिस्तान और चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए ।

क्यों आता हैं भूकंप?

भूकंप को लेकर पर्यावरणविद् श्रवण कहते है कि भूकंप आने की कई वजह हो सकती हैं लेकिन आज के समय में भूकंप आने का सबसे बड़ा कारण इंसानी करतूत है। पहाड़ों को काटा जा रहा है, धरती की गहराई से खुदाई करके तेल निकाला जाता है, पेड़ों की संख्‍या कम होती जा रही है और उनकी जगह ऊंची इमारतें तैयार की जा रही हैं। इन सब से प्रकृति का संतुलन बिगड़ता है, जो समय-समय पर भूकंप की वजह बनता है।

भूकंप आने पर क्या नही करनी चाहिए

  • भूकंप के समय अगर आप घर में हैं तो बाहर ना निकलें,
  • अगर आप गाड़ी चला रहे हो तो उसे रोक लें और गाड़ी से बाहर ना निकलें. किसी पुल या फ्लाइओवर पर गाड़ी खड़ी ना करें,
  • अगर आप भूकंप के वक्त मलबे में दब जाएं तो माचिस बिल्कुल ना जलाएं. इससे गैस लीक होने की वजह से आग लगने का खतरा हो सकता है,
  • भूकंप के वक्त अगर आप घर से बाहर हैं तो ऊंची इमारतों और बिजली के खंभों से दूर रहें,
  • भूकंप आने पर घर में हैं तो चलें नहीं, सही जगह ढूंढें और बैठ जाएं,
  • घर के किसी कोने में चले जाएं. कांच, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूर रहें,
  • भूकंप के वक्त लिफ्ट के इस्तेमाल बचें. कमज़ोर सीढ़ियों का इस्तेमाल न करें. लिफ्ट और सीढ़ियां दोनों ही टूट सकती हैं,
  • भूकंप में अगर मलबे में दब जाएं तो ज़्यादा हिले नहीं और धूल ना उड़ाएं. आपके आप-पास जो चीज़ मौजूद हो उसी से अपनी मौजूदगी जताएं,
  • भूकंप के दौरान आप पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं।

 

ये भी पढ़े:- दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, काफी देर तक हिलती रही धरती, घरों से बाहर निकले लोग, देखें वीडियो