इंडिया न्यूज़, ओटावा.
कनाडा के रहने वाले शेफ रेमी (Remy, Canada) को टैटू की इतनी सनक है कि इन्होंने अपने पूरे शरीर को स्याही की दुकान बना डाला है। इनका पूरा शरीर टैटू(Tattoo) की वजह से नीला दिखाई देता है। शेफ रेमी ने अपने शरीर के साथ जिस तरह का प्रयोग किया है, उसे देखकर आप भी कह उठेंगे कि उन्होंने अपने देह की दुर्दशा कर डाली है।
चार साल तक शरीर पर चलवाई सुई
इस शख्स को Tattoo का इतना शौक है कि चार सालों तक इन्होंने अपने शरीर पर सुई चलवाई। अब इनका पूरा शरीर गोरे से स्याह नीला हो गया है। वह अपने ट्रांसफॉर्मेशन से बेहद खुश नजर आते हैं। Tattoo के साथ शख्स को पियर्सिंग का भी बहुत शौक है। इसके चलते इन्होंने अपने कानों नाक मुंह और शरीर में कई छेद करवाए हैं और उनमें छल्ले पहनते हैं।
Also Read: Fact check : हमसे जानें कि लिपस्टिक (lipistick) लगाने से होंठ फटना भ्रम है या सच्चाई
भीड़ में अलग दिखने की थी चाहत
बता दें कि शेफ रेमी को भीड़ से अलग दिखने की चाहते थे। इस लालच में उन्होंने अपने शरीर के साथ ऐसा कर डाला। उनके शरीर का ऐसा कोई पार्ट नहीं है जहां उन्होंने Tattoo न बनवाया है।
Also Read:How to Unlink Facebook From Instagram ऐसे करें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को फेसबुक से अनलिंक
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube