संबंधित खबरें
भूलकर भी मत बना बैठिएगा Vaishno Devi का प्लान, कटरा में आपे से बहार हुई हिंसक हड़ताल, जान लें कैसा है ताजा हाल
11 भाइयों की इस बहन ने क्या रचा ली शादी मच गया पूरे राजस्थान में हड़कंप, आंटा-सांटा में उलझ कर रह गया इस जोड़े का प्यार, क्या है कहानी?
काम से घर लौटकर पति ने मांगा खाना, पत्नी मोबाइल में थी व्यस्त, गुस्से में खिसिया कर शख्स ने महिला को बालकनी से फेंका नीचे, फिर जो हुआ…
सपने में तंग करती थी भाभी, इस वजह से उठकर मुस्लिम शख्स ने खोद डाली उनकी कब्र, फिर बोला अल्लाह के आदेश का…
'पार्कर सोलर प्रोब' ने सूरज के नजदीक जाकर ये क्या देख लिया… NASA के उड़ गए होश!
इस तारीख से पहले खत्म हो जाएगी आधी दुनिया, चारों तरफ होगा ऐसा खौफनाक नजारा, सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट
India News (इंडिया न्यूज़), Facial Hair Removal Tips, दिल्ली: कई लड़कियां ऐसी होती है जिन्हें हर महीने पार्लर जाकर अपने चेहरे की क्लीनिंग करनी पड़ती है। यह प्रक्रिया जितनी महंगी होता है। उतनी ही पेनफुल भी और उससे छुटकारा पाने की लिए लड़कियां कई तरह की रेमेडीज की तलाश में रहती है। पर लॉन्ग टर्म फायदा नहीं मिल पाता, चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के लिए थ्रेडिंग, वैक्सीन और बाजार में कई ट्रीटमेंट उपलब्ध है, लेकिन यह सारे ही कुछ ही वक्त के लिए कामगार होते हैं। ऐसे में आज की इस घरेलू नुस्खे में हम आपके बिना दर्द के आसानी से घर में फैसियल हेयर हटाने के तरीकों के बारे में बताएंगे।
स्किन केयर रूटीन में हल्दी काफी उपयोगी होता है। चेहरे से अनचाहे बाहर हटाने के लिए भी आप हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए हल्दी और दूध को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को आप अपने चेहरे पर उस जगह लगाई जहां से आप बाल हटाना चाहते हैं और जब यह सुख जाए तो उसे रगड़ के हटा दे। बता दे की हल्दी मैं एंटी इंफ्लेमेटरी गपण पाए जाते हैं। जिस वजह से स्किन केयर की चीजों में इसे इस्तेमाल किया जाता है।
बेसन और गुलाब जल को मिलाकर पीस तैयार कर सकते हैं। इस पेस्ट को भी जहां से आप बाहर हटाना चाहते हैं। वहां पर लगे और सूखने के बाद हाथों से रगड़ते हुए हटा दे। आप इसे पूरे चेहरे पर भी लगा सकते हैं। इससे आपके रंग में भी निखार आता है। Facial Hair Removal Tips
अंडे का मास्क तैयार करने के लिए आप एक अंडे को तब तक फटे जब तक इसमें झाग ना आ जाए। एक बार झाग आने के बाद इसे सीधा चेहरे पर लगाना है। सूख जाने पर इसे हटा ले और चेहरा धो ले इससे स्किन टाइट होती है और चेहरे पर मौजूद छोटे-छोटे बाल भी हट जाते हैं।
पपीते का पेस्ट बनाने के लिए एक फाइन पेस्ट को तैयार करना होता है। इसमें चुटकी भर हल्दी भी मिलनी है। तैयार पेस्ट को चेहरे पर मसाज करते हुए लगाए। मसाज करने के बाद चेहरे को 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर बाद में पानी से धो ले। पपीता लगाने से बाल कमजोर हो जाते हैं और हल्दी से स्क्रीन की बैक्टीरिया से लड़ने में मदद मिलती है।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.