Hindi News / Trending / Fan Ran To The Cricket Ground To Meet Virat Kahli

INDvSL: जब मैदान पर गोली की रफ्तार से दौड़ा कोहली का जबरा फैन, देखते रह गए सुरक्षाकर्मी, वीडियो वायरल

INDvSL:fan ran to meet Virat Kahli रविवार को खेले गए भारत और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया हुआ। दरअसल, जब भारतीय टीम फिल्डिंग कर रही थी, तब इसी बीच दर्शक दीर्धा में बैठा एक शख्स गोली की रफ्तार से मैदान की ओर भागा और विराट कोहली के समीप पहुंचकर पैर छुने […]

BY: Suman Saurabh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

INDvSL:fan ran to meet Virat Kahli रविवार को खेले गए भारत और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया हुआ। दरअसल, जब भारतीय टीम फिल्डिंग कर रही थी, तब इसी बीच दर्शक दीर्धा में बैठा एक शख्स गोली की रफ्तार से मैदान की ओर भागा और विराट कोहली के समीप पहुंचकर पैर छुने लगा। यह शख्स विराट कोहली का जबरा फैन था, जो अपनी भावनाओं  को संभाल नहीं पाया और अपने पसंदीदा खिलाड़ी से मिलने बीच मैदान पर पहुंच गया। यह देख आस-पास के खिलाड़ी हैरान रह गए।

हालांकि कुछ देर बाद सुरक्षाकर्मियों की मदद से उस युवक को दोबारा से मैदान से बाहर किया गया। लेकिन इस बीच विराट ने उस जबरा फैन के साथ तस्वीर खिचाईं और के लिए धन्यवाद कहा। अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल  हो रहा है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब विराट से मिलने उनके फैन सभी सीमाओं को लांघ देते हैं। इससे पहले ऐसा ही एक वाकया आईपीएल मैच के दौरान देखने को मिला था।

कपड़े वाले बैग से टपक रहा था खून…घसीट रही थीं मां-बेटी, शक्की लोगों ने पकड़ लिया, Video में बैग खुला तो मुंह को आ गया कलेजा

fan ran to the cricket ground to meet Virat Kahli

Image

विराट कोहली का पैर छुता उनका जबरा फैन( फोटो-ट्वीटर @shitheesh)

इस रिकार्ड को तोड़ने से केवल 18 रन रहे विराट

विराट कोहली ने इस मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर नाबाद 166 रनों की पारी खेली। इस पारी में विराट ने 8 छक्के और 13 चौके लगाए। विराट ने इस पारी से कई नए रिकार्ड बनाए तो वह एक और रिकार्ड तोड़ने से केवल 18 रन दूर रह गए। दरअसल, विराट का एकदिवसीय क्रिकेट में व्यक्तिगत तौर पर 183 रन बनाने का रिकार्ड है, इस मुकाबले में उन्होंने 166 बनाए, और अपने पुराने रिकार्ड को तोड़ने से केवल 18 रन पीछे रह गए।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue