संबंधित खबरें
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
दरवाजे पर खड़ी थी मौत! गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक ने तुड़वाई गर्दन, 144 घंटे बाद बेरहमी से बंद हुई सांसे
मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों से करती है आंखें चार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, इस्लामिक देशों के उड़ गए होश
Viral Video: 8 बार पलटी बोलेरो, फिर भी नहीं लगी किसी को कोई खरोंच, गाड़ी से बाहर निकल लोगों ने कहा- लाओ चाय पिलाओ
Viral Video : लड़की के बाल नोंचे…फाड़ा टॉप, छपरियों की तरह लड़ीं 3 पापा की परियां, वीडियो देख कांप जाएंगे
20 साल के पोते संग भाग गई दादी, प्यार में तार-तार हुए रिश्ते? साथ में जो लेकर गई…जानकर ठनक जाएगा माथा
India News (इंडिया न्यूज), DNA Test Vietnam: शक बहुत बुरी चीज होती है और अगर ये किसी को हो जाए तो सामने वाले की जिंदगी बर्बाद हो जाती है। यही वजह है कि कई लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं जबकि कई लोग इसकी तह तक जाकर सच जानने की कोशिश करते हैं। जिसके चलते ऐसा होता है कि मौजूदा रिश्ता अचानक खराब हो जाता है। आपने आज तक इस बारे में कई कहानियां पढ़ी और सुनी होंगी। ऐसी ही एक कहानी इन दिनों सुर्खियों में है जहां एक पिता को अपनी बेटी की खूबसूरती देखकर शक हुआ तो उसने डीएनए टेस्ट करवाया। इसके बाद जो सच सामने आया उसने पिता के होश उड़ा दिए।
यह घटना वियतनाम की है, जहां एक व्यक्ति को अपनी बेटी की खूबसूरती देखकर डीएनए टेस्ट का सहारा लेना पड़ा। इस बात ने उसके मन में शक का बीज बो दिया और अपने शक को खत्म करने के लिए पिता ने डीएनए टेस्ट का सहारा लिया। जिसके बाद ऐसा नतीजा सामने आया। जिसे देखकर वह व्यक्ति दंग रह गया और उसका शक पूरी तरह से यकीन में बदल गया।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, यह लड़की बचपन से ही बेहद खूबसूरत थी और लड़का इतना हैंडसम नहीं था, लेकिन जैसे-जैसे वह बड़ी हुई, पिता का शक गहराता गया कि उसका पिता कोई और हो सकता है। जब उसने इस बारे में अपनी पत्नी से बात की तो वह उस पर बहुत नाराज हुई और टेस्ट करवाने के लिए राजी नहीं हुई। इसके बाद वह लड़की को लेकर घर से भी चली गई। वह अपने पति की बातों से इतनी नाराज थी कि वह जिस भी शहर जाती, अपनी बेटी का स्कूल बदल देती।
इस वजह से पिता को लड़की की जन्मतिथि के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पा रहा था। हालांकि एक दिन पति-पत्नी में सुलह हो गई और वे घर लौट आए। स्कूल बदलने के दौरान एक दिन लड़की की दोस्ती नए स्कूल की एक लड़की से हो गई। अब हुआ यूं कि उसने अपनी नई दोस्त को अपने जन्मदिन की पार्टी में आमंत्रित किया। उस नई दोस्त का चेहरा बिल्कुल बर्थडे गर्ल के पिता जैसा था। जिसके बाद परिवार ने इस बारे में बात की।
जिसके बाद दोनों परिवारों ने टेस्ट करवाने का सोचा, जिसके बाद जब डीएनए टेस्ट हुआ तो पता चला कि यह उनकी बेटी थी, जिसका अस्पताल में डीएनए बदला गया था। इस घटना के बाद दोनों परिवारों के बीच मेलजोल बढ़ गया क्योंकि वे चाहते हैं कि बेटियां बड़ी होकर खुद तय करें कि उन्हें कहां रहना है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों परिवारों ने कानूनी कार्रवाई की है या नहीं।
जलती चिता से जब चीख उठा इंसान…श्मशान घाट पर खड़ा हर एक रह गया दंग, चीखते हुए बोला- बचाओ और फिर?
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.