Salman khan New Film: बॉलीवुड की भाईजान सलमान खान की आने वाली फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” का इंतजार उनकी फैन्स ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई सितारे भी कर रहे हैं। इसी बीच यह पता चला है कि भाईजान की फिल्म की एडिटिंग पूरी हो चुकी है और यह फिल्म उनके परिवार के कुछ सदस्यों को भी दिखाई गई है। इसके साथ ही बता दे कि इस फिल्म में पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, शहनाज गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम और कई एक्टर्स ने काम किया है।
परिवार का क्या रहा रिएक्शन
सलमान खान की मूवी “किसी का भाई किसी की जान” का पहला कटआउट आ चुका है। जो उनके परिवार के सदस्यों को दिखाया गया है। इसके साथ ही सूत्रों से पता चला है कि सलमान के फैमिली मेंबर्स को यह फैमिली एक्शन कॉमेडी फिल्म काफी पसंद आई है। इसके साथ ही कुछ सदस्यों ने इसमें छोटे-मोटे बदलाव की भी सलाह दी है। जो सलमान ने अपने एडिटर को बता दी है। जिसके बाद से इसकी एडिटिंग को फिर से शुरू कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक यह फिल्म “21 अप्रैल” “ईद” पर रिलीज की जाएगी।
सलमान को फिल्म से है काफी उम्मीद
“किसी का भाई किसी की जान” की रिलीज से सलमान खान को ही नहीं बल्कि बॉलीवुड को भी काफी उम्मीदें हैं। बॉयकॉट ट्रेंड के चलते बॉलीवुड की कई फिल्में फ्लॉप लिस्ट में शुमार होती जा रही हैं। वही कहा जा रहा है कि सलमान की यह फिल्म शायद इस ट्रेंड को खत्म कर देगी इसीलिए भाई जान ने इस फिल्म के लिए पूरी जान लगा दी हैं।
सलमान का कलेक्शन प्रेडिक्शन
बॉलीवुड के भाई जान की आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान से सलमान खान और बॉलीवुड को कम से कम पहले दिन 100 करोड़ कमाने की उम्मीद है। वही ये देखना दिलचस्प होगा की इस फिल्म की कलेक्शन कितनी होती हैं।
ये भी पढ़े: अक्षय कुमार की उम्मीदों पर फिल्म सेल्फी ने फेरा पानी