संबंधित खबरें
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
दरवाजे पर खड़ी थी मौत! गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक ने तुड़वाई गर्दन, 144 घंटे बाद बेरहमी से बंद हुई सांसे
मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों से करती है आंखें चार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, इस्लामिक देशों के उड़ गए होश
Viral Video: 8 बार पलटी बोलेरो, फिर भी नहीं लगी किसी को कोई खरोंच, गाड़ी से बाहर निकल लोगों ने कहा- लाओ चाय पिलाओ
Viral Video : लड़की के बाल नोंचे…फाड़ा टॉप, छपरियों की तरह लड़ीं 3 पापा की परियां, वीडियो देख कांप जाएंगे
20 साल के पोते संग भाग गई दादी, प्यार में तार-तार हुए रिश्ते? साथ में जो लेकर गई…जानकर ठनक जाएगा माथा
INDIA NEWS (DELHI): दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल , वहा वायु गुणवत्ता सूचकांक की जांच की गयी जो 250 दर्ज किया गया है, 250 AQI का मतलब दिल्ली की हालत ख़राब है। 250 बहुत ख़राब श्रेणी में आता है। दिल्ली में प्रदूषण का अस्तर बढ़ने के पीछे बहुत सारे कारण है जैसे नागरिको द्वारा लोकल वाहन के वजाय खुद के वाहन का प्रयोग करना। पिछले दो दिनों से ही दिल्ली के वायु प्रदूषण में थोड़ी कमी पायी गई है।
अगर एनसीआर की करे तो वहा के इलाकों में प्रदूषण का स्तर बहुत तेजी से खराब हो रहा है। नोएडा की बात करे तो वहा की हालत दिल्ली से भी ख़राब है क्योंकी वहा 450 AQI पाया गया है। अगर ऐसे ही प्रदूषण का अस्तर बढ़ता रहा तो प्रशासन को मजबूरन फिर से कुछ प्रतिबंध लगा पड़ेगा।
बात अगर दिल्ली सरकार की करे तो प्रदूषण के रोक थम के लिए केजरीवाल सरकार ने ODD – EVEN नियम को पारित किया था जो कुछ हद तक कारगर साबित हुआ था। लेकिन बाद में यह सफल नहीं हुआ। आगे कुछ और प्रतिबंद लगा सकती है सरकार।
राजधानी दिल्ली की हवा जैसे-जैसे जहरीली होते जाती है, वैसे ही यहां के लोगों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है । प्रदूषण बहुत ज्यादा होने के चलते बहुत सारे लोग बीमार पड़ जाते है। डॉक्टरों के अनुसार इस प्रदूषण से लोगो को अलग – अलग तरह की गंभीर बीमारियां भी हो सकती है। लोगो की आखों में जलन पड़ने लगता है साथ ही गले में खराश की दिक्कते भी होती है।
डॉक्टरों ने सलाह दिया है की लोगों को बिना काम के घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए और अगर बहुत जरूरी है तो लोकल ( मेट्रो या बस ) वाहनों का इस्तेमाल करे। साथ ही अगर आप बाहर निकलते है तो मास्क का उपयोग जरूर करे और समय समय पर मास्क को बदलते रहे। कोशिश करे मास्क प्यूरीफाइड हो। इसके आलावा अगर प्रदूषण पर काबू नहीं पाया गया तो सरकार कुछ प्रतिबंद जरूर लगा सकती है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.