संबंधित खबरें
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
दरवाजे पर खड़ी थी मौत! गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक ने तुड़वाई गर्दन, 144 घंटे बाद बेरहमी से बंद हुई सांसे
मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों से करती है आंखें चार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, इस्लामिक देशों के उड़ गए होश
Viral Video: 8 बार पलटी बोलेरो, फिर भी नहीं लगी किसी को कोई खरोंच, गाड़ी से बाहर निकल लोगों ने कहा- लाओ चाय पिलाओ
Viral Video : लड़की के बाल नोंचे…फाड़ा टॉप, छपरियों की तरह लड़ीं 3 पापा की परियां, वीडियो देख कांप जाएंगे
20 साल के पोते संग भाग गई दादी, प्यार में तार-तार हुए रिश्ते? साथ में जो लेकर गई…जानकर ठनक जाएगा माथा
India News (इंडिया न्यूज़), Happy Birthday Geeta Kapoor, दिल्ली: डांस के दिवानों की मां यानी की गीता कपूर जिन्हें टीवी पर गीता मां के नाम से भी जाना जाता है। उनका जन्म 5 जुलाई 1973 को मुंबई हुआ था। आज फिल्म इंडस्ट्री में गीता मां के नाम से मशहूर गीता कपूर कभी बैकग्राउंड डांसर हुआ करती थी। वहीं आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी जिंदगी से जोड़ कुछ अंसुनी बातों से हम पर्दा हटाएंगें। शायद ही यह बात कोई जानता होगा की गीता बचपन में एक डांसर नहीं एयर होस्टेस बनने का सपना देखा करती थी लेकिन कमजोर आईसेट की वजह से उन्हें तीन बार रिजेक्ट कर दिया गया और इसके बाद ही उन्होंने डांस की तरफ अपना रुख मुड लिया।
एयर होस्टेस ना बन पाने के बाद वह बैकग्राउंड डांसर बन गई लेकिन डांस कोरियोग्राफर बनना उनकी मजबूरी थी। उस समय के बारे में बताए तो गीता के पिता काफी बीमार हो गए थे। ऐसे में अपने घर और पिता के लिए उन्होंने कोरियोग्राफर बनने का सफर शुरु किया लेकिन वह फ्लॉप हो गई। इसके बाद काम के लिए उन्होनें फराह खान का दरवाजा खटखटाया था। जिसके बाद वह फराह के ग्रुप में शामिल हो गई थी। गीता ने फराह खान से डांसिंग के सभी दांव पेंचों को सीखा और फिर कोरियोग्राफर में हाथ आजमाया और उनको सफलता मिल गई।
गीता ने फराह खान के साथ काम 15 साल की उम्र में ही शुरु कर दिया था। पहले गीता को ‘तुझे याद न मेरी आई’, और ‘गोरी गोरी’ दैसे गानों पर बैकग्राउंड डांसर के तौर पर देखा गया। इसके बाद गीता ने फराह को मोहब्बतें, कल हो ना हो, कभी खुशी कभी गम, मैं हूं ना और ओम शांति ओम जैसे गानों पर असिस्ट किया। इसके अलावा फिजा, साथिया, हे बेबी और तीस मार खां के फेमस गाने शीला की जवानी जैसे गानों को खुद कोरियोग्राफ करके अपना नाम बुलंदियों पर पहुंचाया।
सभी को अपने डांस पर नचाने वाली गीता अपनी लव लाइफ को किसी के सामने नहीं आने देती हैं। लेकिन उनका नाम कई बार एक्टर और मॉडल राजीव के साथ जुड़ा जा चुका है पर गीता के तरफ से इस बात को बस अफवाह बताया गया। लेकिन चौकने वाली बात यह है की गीता को कई बार मांग में सिंदूर लगाए भी देखा गया हैं। लेकिन हर बार इसको शूट का नाम दे दिया गया था।
ये भी पढ़े: अफवाह के बीच मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए शाहरुख, चोट का नहीं दिखा कोई निशान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.