संबंधित खबरें
सीमा हैदर भी फेल, भिखारी को लेकर भागी 6 बच्चों की मां, अजब प्रेम कहानी ने मचाया तहलका
कलियुग का पुष्पक विमान, खास अंदाज में महाकुंभ जाते दिखे लोग, विडियो देख हैरत में पड़ जाएंगे आप!
कैश में खरीदा डेढ़ लाख का iphone, भिखारी की रईसी देख, कॉर्पोरेट मजदूरों को आ जाएगी शर्म
Viral Video: पत्नी ने रखी डिमांड, शख्स ने औजार उठाया, कर डाली अपनी ही नसबंदी, वीडियो देख लोगों को लगा सदमा
Viral Video: सांप ने एक झटके में निकाल दी सारी हीरोगीरी, प्राइवेट पार्ट को बनाया निशाना, छुड़ाने के लिए बिलखता रहा लड़का
Mahakumbh की वायरल खूबसूरत मोनालिसा के भाई को 9 लोगों ने मिलकर पीटा, पिता के साथ किया ऐसा सलूक, वीडियो में देखें परिवार की दुर्दशा
India News (इंडिया न्यूज), Weird Relationship: कहते हैं प्यार में इंसान पूरी तरह से अंधा हो जाता है। उसे कुछ भी नहीं दिखता, न जात-पात, न अमीरी, न गरीबी, न धर्म। अब इस रिश्ते में कोई खास उम्र की सीमा नहीं रह गई है। अब तो 5-10 साल भी समझ में आता है, लेकिन जब कोई अपने पिता से भी बड़े व्यक्ति से प्यार कर ले तो उसे क्या कहेंगे? एक रिपोर्ट के मुताबिक 21 साल की लड़की ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वह अपने से 23 साल बड़े शख्स के साथ रिलेशनशिप में है।
सोशल मीडिया पर लड़की ने खुलासा किया कि बचपन में जिस शख्स से उसकी शादी हुई थी, उसकी स्मूदी शॉप पर वह जाती थी। ब्वॉयफ्रेंड लड़की के पिता की उम्र का है। सुनने में यह अजीब लग सकता है लेकिन लड़की का दावा है कि उसकी शादीशुदा जिंदगी बहुत अच्छी चल रही है।
21 साल की एली नाम की लड़की पिछले 3 साल से एक ऐसे रिलेशनशिप में है जिसमें उसका पार्टनर उसके पिता की उम्र का या उससे भी बड़ा है। दरअसल, मार्क की उम्र 44 साल है और एली का कहना है कि जब वे दोनों रिलेशनशिप में आए तब वह 18 साल की थी। एली ने सोशल मीडिया पर बताया कि मार्क की एक स्मूदी की दुकान है जहां वह बचपन में शेक पीने जाती थी। हालांकि, उनका रिश्ता 18 साल की उम्र में शुरू हुआ था जब मार्क 41 साल के थे। एली का कहना है कि मार्क से उनकी मुलाकात उनके एक दोस्त के जरिए हुई थी।
Viral Video: दिल्ली में गूंजा ‘वोट फॉर डोनाल्ड ट्रंप’ का नारा, साधु-संतों ने जीत के लिए किया हवन
एली ने बताया कि एक क्रिसमस की रात उसने अपने दोस्त से बाहर जाकर कुछ खाने के लिए कहा। इस पर उसने उन्हें मार्क का नंबर दिया। एली ने मार्क को फोन किया और कुछ खाने के लिए कहा। वे रात के 1 बजे गए और यही समय उनके एक-दूसरे से घुलने-मिलने का था. धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया और साल 2022 में उसकी मुलाकात मार्क के दोनों बच्चों से हुई। इसके एक हफ्ते बाद वे एक साथ घर शिफ्ट हो गए और वह उसके बच्चों की सौतेली मां बन गई। सोशल मीडिया पर लोगों को यह कहानी पसंद नहीं आई लेकिन दोनों बेहद खुश नजर आए।
हिटलर ने किस वजह से मचाया था कत्लेआम? वजह जान पैरों तले से खिसक जाएगी जमीन
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.