संबंधित खबरें
शव के पैरों में कपड़ा बांधकर घसीटते दिखे पोस्टमार्टम हाउस के 2 कर्मी, वीडियो देख पसीज जाएगा कलेजा, लोगों ने कहा ये मानवता की मौत है…
मोबेट चलाते हुए दादा जी हवा से बात करते आए नजर, रफ्तार इतनी कि बड़ी-बड़ी गाड़ियां हो गई फेल, वीडियो देख आपको जवान होने पर आएगा शर्म
फेसबुक से खरीदी अलमारी, डिलीवरी देखते ही चौंधिया गई आंखें…ऐसा भी क्या पा लिया जो आर्डर गलत होने के बाद भी नहीं है वापिस करने को तैयार?
चलती ट्रेन से आधा धड़ निकालकर मौत को दे रहा था दावत, फिर यमराज ने पूरी की इच्छा, मौत का खौफनाक वीडियो देख थर-थर कांपेंगे आप
‘भाई अपडेट देते रहना…’ दुल्हे ने वायरल कर दिया अपनी सुहागरात का वीडियो, सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐसे लिए मजे
जिस अस्त्र को भारत लाने में लग गए पूरे 350 साल, क्या है उस 'बाघ नख' में वो खासियत जिससे शिवाजी महाराज ने उतरा था खूंखार मुस्लिम शासक को एक ही बार में मौत के घाट?
Good Mosquito विश्व में रोजाना डेंगू के मामलों मे लगातान बढ़ोतरी देखी जा रही है। लेकिन इसको रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों के तहत ही एक वर्ल्ड मास्क्विटो नामक एक प्रोग्राम चलाया जा रहा है। इस प्रोग्राम में आस्टेÑलिया और इंडोनेशिया के वैज्ञानिक जुडेÞ हुए हैं। वहीं इसी प्रयास में इंडोनेशिया के वैज्ञानिकों को कुद हद तक सफलता मिली है। इंडोनेशिया के वैज्ञानिकों ने लैब में ऐसे मच्छर विकसित किये हैं। जिनसे डेंगू फैलाने वाले मच्छरों को खत्म करने में सहायता मिलेगी। इन मच्छरों के अदंर ऐसा बैक्टीरिया डाला गया है। जो डेंगू से लड़ने मे मददगार होता है। लैब में तैयार किए गए इन मच्छरों को वैज्ञानिकों ने गुड मासिक्वटो नाम दिया गया है।
वैज्ञानिकों द्वारा किये गये शोध में सामने आया है कि वोलबाचिया नाम का एक ऐसा बैक्टीरिया है। जो कीड़े-मकोड़ों की 60 प्रतिशत प्रजातियों में पाया जाता है। जो डेंगू से लड़ने में सहायता करता है। लेकिन यह डेंगू फैलाने वाले एडीज एजिप्टी मच्छरों में नहीं पाया जाता है। इसलिए वैज्ञानिकों ने मच्छरों की एक खास प्रजाति को चुना है। जिसमें यह वैक्टीरिया पाया जाता है।
फिर उन मच्छरों की डेंगू फैलाने वाले एडीज एजिप्टी मच्छरों की ब्रीडिंग करायी गयी। और वैज्ञानिको ने मच्छरों के अंडों को वोलबाचिया से लैब में संक्रमित किया। इसके बाद संक्रमित मादा मच्छर इन बैक्टीरिया को अपने अंडों के सहारे दूसरे मच्छरों तक पहुंएगी। इसी तरह ये मच्छर ब्रीडिंग के जरिये धीरे-धीरे अपनी संख्या को बढ़ायेंगे और डेंगू बीमारी फैलाने वाले मच्छरों की संख्या में कमी आने लग जाएगी।
2017 से ही आस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया के वैज्ञानिकों द्वारा गुड मॉस्क्विटो को लेकर अध्ययन किया जा रहा है। वहीं अब इसके ट्रायल के तौर पर गुड मस्क्विटो को डेंगू की ज्याद मच्छरों वाली जगह में छोड़ा गया था। जहां इसके नतीजे सकारात्मक देखने को मिले और डेंगू के मामलों में 77 प्रतिशत गिरावट देखने को मिला है।
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, हर हर साल दुनिया में डेंगू से लगभग 40 करोड़ लोग डेंगू से संक्रमित होते हैं।ओर पिछले दो दशकों में तो डेंगू के मामलों में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। और एशिया में इसका प्रभाव सबसे ज्यादा देखने को मिला है। सिर्फ एशिया में ही इसके सिर्फ 70 प्रतिशत मामले आते हैं। वहीं भारत की बात करें तो बड़े राज्यों जैसे दिल्ली, यूपी में व अन्य बड़े राज्यों में बढे हैं।
(Good Mosquito)
Read More: Illegal Season 2 वेब सीरीज का टीजर रिलीज
Read More: Govinda Naam Mera में विक्की कौशल ने दिखाया देसी डांसर वाला अंदाज
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.