संबंधित खबरें
Viral Video: पीछे पड़ी थी भाई की लाश, रील बनाकर Views बटोर रही थी बहन, इंसानियत को शर्मशार कर देगा वीडियो
अगर ट्रेन में सफर करते वक्त चाय पीना है पसंद, तो जरूर देखें ये Video, आ जाएगी उल्टी
'तूने मुझे बुलाया शेरावालिये…' माता की भक्ति में लीन हुए फारूक अब्दुल्ला, गाया भजन, Video में दिखा एक अलग रूप
Viral: घोर कलियुग! निकाह के चौथे दिन ही दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म, फिर शौहर ने किया ऐसा काम…सुनकर पीट लेंगे माथा
Viral Video: मर गई मानवता! देर तक नोचता-घसीटता रहा पिटबुल, खड़े-खड़े तमाशा देखती रही मालकिन
तबाही का संदेश बनकर आई ये मछली, जिसके ऊपर आते ही हर बार हुआ दुनिया का पतन, क्या इस बार भी खत्म हो…?
Hansika Motwani Reacts Marrying Best Friend Ex Husband: एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड सोहेल कथुरिया के साथ शादी की है। उनकी शादी सबसे चर्चित शादियों में से एक रही। अपनी शादी को उन्होंने शो में बदलने का फैसला लिया। यह ‘लव शादी ड्रामा’ सीरीज के नाम से OTT पर रिलीज हुई थी। हंसिका मोटवानी की लवस्टोरी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। उन्होंने अपनी बेस्ट फ्रेंड के एक्स हसबैंड से ही शादी रचाई है। जिसे लेकर उनसे कई सवाल जवाब किए गए। जिसका अब हंसिका ने जवाब दिया है।
इस कॉन्ट्रोवर्सी पर हंसिका मोटवानी ने मीडिया से बात करते हुए जवाब दिया है। हंसिका मोटवानी ने कहा, “पूरे मामले को मीडिया ने लिखा- बेस्ट फ्रेंड, ये वो फ्रेंड और ना जाने क्या क्या। मेरे मुंह से निकला बाप रे!” वहीं उनसे जब ये सवाल किया गया कि सोहेल कथुरिया की पहली शादी वह अटेंड करने पहुंची थीं। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, “वो मेरे भाई का दोस्त था। मैं उसे पहले से जानती थी।”
हंसिका मोटवानी ने कहा, “मैंने सीरीज में भी कहा है ये अनदेखा, अनजाना सा। इसके बाजू में तो मैं घूमती थी। हम दोनों ने ही अलग-अलग लोगों को डेट किया है। जब हम दोनों की जान- पहचान हुई, तब वो मेरे भाई का बेस्ट फ्रेंड था और हम दोनों दोस्त बन गए। सबकुछ वहीं से शुरू हुआ। एक वक्त था जब मैं लोगों को बोलती थी कि बेस्ट फ्रेंड से शादी करना अच्छा होता ये बोलने वाले लोग झूठ बोलते हैं लेकिन फिर ये मेरे साथ हो गया। मैं खुश नसीब हूं कि मेरी शादी मेरे बेस्ट फ्रेंड से हुई है।”
बता दें कि हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया की शादी को लेकर ऐसी खबरें आ रही थीं कि हंसिका ने पनी ही बेस्ट फ्रेंड के एक्स हस्बेंड के साथ शादी रचाई है। सोहेल की पहली पत्नी का नाम रिंकी है। उनकी पहली शादी की थ्रोबैक तस्वीरे भी वायरल हो रही थीं। जिसमें हंसिका मोटवानी भी नजर आ रही थीं। सोहेल और रिंकी की शादी के टूटने का कारण लोगों ने हंसिका मोटवानी को बताया है। हालांकि, सोहेल ने इन खबरों को बकवास बताया था।
Also Read: नसीरुद्दीन शाह ने साधा बॉलीवुड पर निशाना, कहा- ‘फिल्मों में हर धर्म का उड़ाया जाता है मजाक’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.