संबंधित खबरें
मरने के कुछ मिनट बाद जिंदा हुआ शख्स, खोले पारलौकिक दुनिया के कई चौंकाने वाले रहस्य, 'मैं चांद और उल्कापिंड…'
सुहागरात से पहले बहाना बनाकर बाथरूम गई दुल्हन, फिर दूल्हे के सामने… निकल गई लड़के की चीख
इस राज्य में जन्म ले चुका है एलियन? हर तरफ मच गया हंगामा, दूर-दूर से देखने पहुंच रहे लोग
Viral Video: घर की कच्ची छत पर उतरे साक्षात 'यमराज', जान बचाकर भागी महिला, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल
हिंदू या मुस्लिम? भारत में इस धर्म के लोग सबसे ज्यादा देते हैं तलाक, आंकड़ा देख यकीन करना हो जाएगा मुश्किल
लड़की ने रेस्टोरेंट में खाई ऐसी डिश, खाली हो गया बैंक अकाउंट, फिर भी नहीं चुका पाई बिल
India News (इंडिया न्यूज़), Holi 2024, दिल्ली: लड़का हो या लड़की अपनी स्किन की देखभाल करना सभी के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होता है। ऐसे में होली के समय लड़कों को भी अपनी स्क्रीन का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि लड़कों के चेहरे पर होली के हर तरह के रंग जाते हैं। ऐसे में कुछ स्किन केयर टिप्स है जो होली के दौरान वह फॉलो कर सकते हैं।
होली खेलने से एक दिन पहले लड़कों को अपने पूरे शरीर पर नारियल तेल से मालिश करनी चाहिए। इसके साथ ही अपनी दाढ़ी और बालों में भी नारियल तेल लगाना चाहिए। इससे पूरी बॉडी मॉइश्चराइज रहेगी और रंग का असर इतना नहीं होगा। ऐसे में आप नारियल, बादाम और ओलिव ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। Holi 2024
IPL 2024 में KKR को सपोर्ट करते दिखे शाहरुख खान, फैंस का किया अभिवादन
होली के दौरान अपनी बदन को रंगों के हानिकारक तत्वों से बचने के लिए आप फुल स्लीव्स के कपड़े भी पहन सकते हैं। इसके साथ ही आप बंद होने वाले फुटपाथ को पहने जो पानी से खराब ना हो। इससे आपके पैर भी बचे रहेंगे और हथेली और उंगलियों को कवर करने के लिए आप दस्तानों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। Holi 2024
अपनी स्किन को रंगो के नुकसान से बचने के लिए खेलने से 1 घंटे पहले सनस्क्रीन अप्लाई जरूर करें। इससे आपकी स्किन प्रोटेक्टिव रहेगी, इसके साथ आप पेट्रोलियम जेली का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। खासतौर पर इसे अपने पलकों और आंखों के आसपास लगाए। इससे आपका आंखों के आसपास का एरिया मॉइश्चराइज रहेगा। बेबी तेल का इस्तेमाल करने से भी आप इन फायदा को ले सकते हैं।
चेहरे से अगर आप अपने रंग को हटाना चाहते हैं। तो बार-बार साबुन या फेस वॉश से धोने के बजाय आप तीन दिन लेकर धीरे-धीरे अपने रंग को साफ करें। सबूम को तुरंत-तुरंत नहीं लगाना जाएगा इससे आपकी स्किन को नुकसान हो सकता है। अगर आप ज्यादा अपने चेहरे को घिसते हैं तो रेश हो सकता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.