ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Horror Movie: शैतान मूवी देखकर नहीं लगा डर तो इस वीकेंड पर देखिए ये 5 हॉरर फिल्में, डर से नसों में जमने लगेगा खून

Horror Movie: शैतान मूवी देखकर नहीं लगा डर तो इस वीकेंड पर देखिए ये 5 हॉरर फिल्में, डर से नसों में जमने लगेगा खून

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : March 9, 2024, 2:47 am IST
ADVERTISEMENT
Horror Movie: शैतान मूवी देखकर नहीं लगा डर तो इस वीकेंड पर देखिए ये 5 हॉरर फिल्में, डर से नसों में जमने लगेगा खून

Horror Movie

India News (इंडिया न्यूज़), Horror Movie:अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की फिल्म शैतान देखकर अच्छे-अच्छे दीवाने हो रहे हैं। डर के मामले में फिल्म उतनी दमदार साबित नहीं हो रही है। अगर आप भी शैतान से नहीं डरते। लेकिन आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं और अगर आप इस डरावने रोमांच का सफर जारी रखना चाहते हैं तो आप बॉलीवुड की कुछ और हॉरर फिल्में भी देख सकते हैं। जो आपको डरा देगी, रोंगटे खड़े कर देगी और जरूरत पड़े तो एक भूतिया किरदार से आपका आमना-सामना भी करा देगी। तो आइए आपको बताते हैं कि ऐसी कौन सी बॉलीवुड फिल्में हैं और आप उन्हें कहां देख सकते हैं।

1. बुरी आत्मा

राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सिजलिंग उर्मिला मातोंडकर डरावना काम कर रही हैं। अजय देवगन, रेखा और नाना पाटेकर एक साथ हैं। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

2. तुम्बाड

यह एक पीरियड हॉरर फिल्म है जो 19वीं सदी की पृष्ठभूमि पर आधारित है। एक लोककथा से प्रेरित यह फिल्म एक व्यक्ति के धन और जीवन के प्रति जुनून को दर्शाती है। समीक्षकों द्वारा प्रशंसित इस फिल्म को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें-Mahashivratri 2024: भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आए Akshay Kumar, फैंस को पोस्ट शेयर कर दी शुभकामनाएं

3. रात

एक अंधेरी रात एक मासूम लड़की की जिंदगी बदल देती है। जिसकी आत्मा पर शैतान ने कब्ज़ा कर लिया है। वह इस भावना से कैसे मुक्त हो जाती है? यह जानने के लिए राम गोपाल द्वारा निर्देशित फिल्म रात देखें। यह फिल्म ज़ी5 पर उपलब्ध है।

4. मणिचित्राथजू

अगर हम हॉरर फिल्मों की बात करें तो इस मलयालम क्लासिक फिल्म के बारे में बात करना जरूरी है। चंद्रमुखी और भूल भुलैया जैसी फिल्में इसकी कहानी से प्रेरित हैं। फिल्म में आप शोभना, मोहनलाल और सुरेश गोपी को देख सकते हैं। इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

5. पैलेस

ये फिल्म काफी पुरानी है. जिसमें अशोक कुमार और मधुबाला नजर आए थे। जिसमें एक अनजान और रहस्यमयी महिला अशोक कुमार के सामने आकर खड़ी हो जाती है। जो खुद को अशोक कुमार की गर्लफ्रेंड बताती है। इस हॉरर फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

Tags:

India newsShaitaanZEE 5

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT