संबंधित खबरें
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
दरवाजे पर खड़ी थी मौत! गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक ने तुड़वाई गर्दन, 144 घंटे बाद बेरहमी से बंद हुई सांसे
मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों से करती है आंखें चार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, इस्लामिक देशों के उड़ गए होश
Viral Video: 8 बार पलटी बोलेरो, फिर भी नहीं लगी किसी को कोई खरोंच, गाड़ी से बाहर निकल लोगों ने कहा- लाओ चाय पिलाओ
Viral Video : लड़की के बाल नोंचे…फाड़ा टॉप, छपरियों की तरह लड़ीं 3 पापा की परियां, वीडियो देख कांप जाएंगे
20 साल के पोते संग भाग गई दादी, प्यार में तार-तार हुए रिश्ते? साथ में जो लेकर गई…जानकर ठनक जाएगा माथा
India News (इंडिया न्यूज़), Dream Girl 2, दिल्ली: आयुष्मान खुराना अब तैयार है अपनी आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल 2 के साथ जो कुछ हफ्तों बाद बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली हैं। बता दें कि आयुष्मान खुराना अनन्या पांडे के साथ पहली बार इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में काम करने वाले है। वहीं बता दें की यब फिल्म 2019 में आई उनकी फिल्म ड्रीम गर्ल का सिक्वल होने वाला है। जिसके अंदर आयुष्मान खुराना ने कॉल सेंटर एजेंट का किरदार निभाया था। जो लड़कियों की आवाज निकाल कर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। वहीं फिल्म के अंदर अपनी आवाज को बदलने की काबिलियत से उनको पूजा का किरदार मिला था। ऐसे में अपनी फिल्म के सेंकिड पार्ट का प्रमोशन करने के दौरान आयुष्मान ने बताया है कि कैसे वह अपनी पहली गर्लफ्रेंड के दौरान उससे बात करने के लिए अपनी आवाज को लड़की की आवाज में बदला करते थे।
अपने रिसेट मीडिया इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान खुराना ने बताया कि वह कैसे पूजा की आवाज को तैयार करते थे। वही एक मजाकिया किस्सा शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि वह कैसे अपनी पहली गर्लफ्रेंड से बात करने के लिए लड़की की आवाज को निकाल करते थे। उन्होंने कहा, “मेरे रेडियो जॉकी और थिएटर के कार्यकाल ने वास्तव में मेरी बहुत मदद की, खासकर इस फिल्म में। जब मैं रेडियो स्टेशन पर काम कर रहा था तो मैं एक महिला के रूप में शरारतपूर्ण कॉल करता था। इसके अलावा, मैं अपनी पहली प्रेमिका को फोन करता था और उसके दोस्त होने का नाटक करता था अगर उसके पिता ने लैंडलाइन उठाया”
वही फिल्म को पहले पार्ट से अलग बताते हैं आयुष्मान खुराना ने बताया, “एकता कपूर और मैं चाहते थे कि यह पिछले भाग से अधिक मजेदार हो और मुझे वास्तव में लगता है कि हम ऐसा करने में कामयाब रहे हैं। यह वास्तव में संस्करण 2.0 है….दोगुना मजा।”
फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इसमें कई फनी डायलॉग और मजाकिया अंदाज को देखा गया है। जिससे यह फिल्म काफी हद तक लोगों को पसंद आने लायक लगती है। वही आज दिल का टेलीफोन 2.0 म्यूजिक वीडियो को भी रिलीज किया गया है। जिस पर फैंस का काफी अच्छा रिएक्शन सामने आ रहा है। वही इस गाने के बाद से फिल्म को लेकर लोगों के बीच एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।
बता दे की आयुष्मान खुराना के अलावा इस फिल्म में परेश रावल, विजय राज, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, सीमा पाहवा, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी के अलावा भी कई किरदारों को अहम भूमिका निभाते हुए देखा जाने वाला है। इसके साथ ही बता दें की इस फिल्म को राज शांडिल्य द्वारा डायरेक्ट किया गया है। वहीं एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा इसका प्रोड्यूस किया गया है। यह फिल्म 25 अगस्त को सभी सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी।
ये भी पढ़े: गदर 2 ऑनलाइन हुई लीक, वीकेंड पर 100 करोड़ क्लब में होगी शामिल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.