India News (इंडिया न्यूज़), Aishwarya Property, दिल्ली: बात जब फिल्म इंडस्ट्री में मोटा पैसा छापने की हो तो बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन कैसे पीछे रह सकती हैं किसी दौर में मिस वर्ल्ड का किताब अपने नाम करने वाली इस दिलरुबा ने सिर्फ करोड़ों लोगों के दिल ही नहीं जीते हैं। उन्गोंने की काफी अच्छी कमाई से नाम भी कमाया हैं। आज की रिपोर्ट में हम आपको ऐश्वर्या की कमाई के वारें में बताएगें।
ऐश्वर्या की कितने है संपत्ति
ऐश्वर्या ने अपने बेहेतरिन काम से इंडस्ट्री में 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति भी बनाई है। आज भले ही बॉक्स ऑफिस पर इनकी बहुत कम फिल्में देखने को मिलती है लेकिन किसी जमाने में इन्होंने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं। मॉडल के रूप में अपनी करियर की शुरुआत करने वाली।
इस अभिनेत्री ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू “और प्यार हो गया” से किया था दुनिया भर में इन्हें जितना इनकी खूबसूरती के लिए सराहा गया उतना ही इनकी कलाकारी को भी प्यार मिला। भारत के सबसे लोकप्रिय चेहरों के रूप में ऐश्वर्या राय कई प्रोडक्ट्स के ब्रांड एंबेसडर भी रही हैं। लोरियल पेरिस से लेकर लक्स और कोको कोला से लेकर पेप्सी तक वो कई बड़े ब्रांड जो इनके साथ ऐड करते हैं। इसके अलावा फिल्म इंडस्ट्री के शहंशाह की बहू होने के नाते नो डाउट इन्होंने इतना नेम एंड फेम कमा पाई हैं।
ऐश्वर्या की फिल्में
वैसे तो ऐश्वर्या की काफी कम फिल्म अब बड़े पर्दे पर आती है पर हाल ही में आई उनकी फिल्म Ponniyin Selvan: I बॉक्स ऑफिस पर सारें रिकॉड तोड़ रही है यह तक की इस फिल्म ने सलमान खान की फिल्म किसीका भाई किसी की जान को भी पीछे छूट दिया हैं।
ये भी पढ़े: मई में यह फिल्में और वेब सीरीज मचाएगी धमाल, दर्शकों को मिलेगा मनोरंजन का तूफान