संबंधित खबरें
26 की उम्र में 32 मुकदमे थे दर्ज, एनकाउंटर में ढेर हुआ सरोज राय का इतिहास जान, कांप जाएगी रूह
भारत के इस राज्य में चारों तरफ सुनाई देंगी तबाही की चीखें, 90 की रफ्तार से आ रहा 'हैवान' Fengal
इस 700 साल पुराने मंदिर में जाती हैं सताई हुईं बीवियां, होता है ऐसा चमत्कार, फटी रह जाती हैं जुल्मी पतियों की आंखें
कौन है RAW का खूंखार एजेंट Lucky Bisht? खौफ खाकर तारीफें कर रहे पाकिस्तानी, PM Modi की सिक्योरिटी में दिखा?
डिवाइडर से टकराकर हवा में उड़ गया बाइक सवार, गाड़ी की बोनट पर जा टपका,एक्सीडेंट का वीडियो देख लोगों ने सोशल मीडिया पर काट दी मौज
विदेश मंत्री जयशंकर ने विदेश नीति समझाने के लिए लिया क्रिकेट का सहारा, 1983 की जीत को बताया अहम मोड़
India News (इंडिया न्यूज़), Earth Without Humans: धरती पर प्रलय आने का जिक्र अक्सर होता रहता है। इसे लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जाते हैं। साथ ही इंसानों द्वारा पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ को भी प्रलय के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर धरती से इंसान अचानक गायब हो जाएं तो एक महीने के अंदर ही प्रलय आ जाएगा। जी हां, जल प्रलय धरती से इंसानों का अस्तित्व मिटा देगा लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जल प्रलय तब भी आएगा जब इंसान नहीं रहेंगे। अगर धरती से अचानक सारे इंसान गायब भी हो जाएं तो धरती पर जल प्रलय आने में एक महीना भी नहीं लगेगा। यहां तक कि कुछ समय में दूसरे जीवों का अस्तित्व भी खत्म हो जाएगा। जाने इसकी वजह
आपको बता दें कि धरती जितनी महत्वपूर्ण है इंसानों के अस्तित्व के लिए, इंसान भी धरती के लिए उतना ही महत्वपूर्ण है। यह इस बात से साबित होता है कि अगर धरती से इंसान अचानक गायब हो जाए तो यहां क्या-क्या बदलाव होंगे। इसकृ साथ ही, ऐसी कौन-सी घटनाएं घटेंगी जो धरती को नष्ट कर देंगी। उत्तरी अमेरिका के आयोवा विश्वविद्यालय में शहरी डिजाइन और क्षेत्रीय नियोजन के प्रोफेसर कार्लटन ने इस बारे में जानकारी दी है।
मर जाएंगे दुनिया के एक तिहाई लोग, पछताएंगे बचने वाले, बिशप ने की अब तक की सबसे डरावनी भविष्यवाणी
जैसे ही मनुष्य गायब हो जाएंगे, सभी कारखाने, कार, हवाई जहाज, रेलगाड़ियां आदि काम करना बंद कर देंगी। इससे धरती पर गहरा सन्नाटा छा जाएगा। हर जगह अंधकार छा जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि ना तो बिजली बनेगी और ना ही इसका इस्तेमाल करने वाला कोई होगा। वायु प्रदूषण खत्म होने से हवा शुद्ध हो जाएगी। हर जगह ऊंची-ऊंची घास उग आएगी। बहुत सारे नए पेड़ उग आएंगे। पेड़ों से गिरने वाले बीजों से हर जगह पेड़ उग आएंगे क्योंकि धरती पर कहीं भी, घरों के अंदर या बाहर, सफाईकर्मी नहीं होंगे।
चूंकि पानी के पंप चलाने के लिए कोई इंसान नहीं होगा, इसलिए हर जगह पानी जमा हो जाएगा। मेट्रो, ट्रेन, स्टेशन, हर जगह पानी ही पानी होगा। सड़कों और इमारतों पर घास उग आएंगी। हर जगह काई उग आएगी, जिससे उनमें दरारें पड़ने लगेंगी। कमज़ोर इमारतें ढह जाएंगी, जबकि बची हुई इमारतें खंडहर में बदल जाएंगी।
जंगली जानवर शहरों में खुलेआम घूमेंगे। बिजली गिरने से घरों और पेड़ों में आग लग जाएगी लेकिन उसे बुझाने वाला कोई नहीं होगा। यह विकराल रूप धारण कर लेगी और शहरों और गांवों को नष्ट कर देगी। इसके अलावा रेडियोधर्मी पदार्थ बनाने वाली फैक्ट्रियां अपने आप फटने लगेंगी। इससे बड़ी संख्या में जानवर मारे जाएंगे। जिन जगहों पर ये घटनाएं नहीं होंगी, वहां जानवरों की आबादी बहुत ज़्यादा होगी क्योंकि उनका शिकार करने वाला कोई नहीं होगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.