अपने दिलकश अंदाज और बला की खूबसूरती के लिए मशहूर ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम बहुत ही दिग्गज अदाकाराओं में लिया जाता है। अपने करियर (Career) में एक से बढ़कर एक हिट मूवीज देने वाली ऐश्वर्या राय अपनी अपकमिंग फिल्म पोन्नियिन सेलवन: 2 ( Ponniyin Selvan: 2)  को लेकर चर्चाओं में हैं। बता दें ऐश्वर्या ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझां की हैं जिसे देखने के बाद ना सिर्फ उनके फैंस बल्कि पति अभिषेक बच्चन भी दिल हार बैठे है। 

 

बता दें अभिनेत्री ने मंगलवार रात को अपनी आगामी फिल्म पोन्नियिन सेलवन: 2 की प्रचार डायरी से खुद की कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं। इस तस्वीर में ऐश्वर्या ने गोलडेन ड्रेस के साथ -साथ हरे रगं की अदभूत आभूषण पहने दिख रही हैं। ऐसे में भला किसका दिल बिना तारीफ किए रह पाए। बता दें उनके पोस्ट का कमेंट सेक्शन प्रशंसकों के दिल के इमोजी से भरा हुआ था। अभिषेक बच्चन ने पत्नी ऐश्वर्या की पोस्ट पर दिल वाली इमोजी दी है। ऐसे ही डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​और फाल्गुनी पीकॉक ने भी ऐश्वर्या के इस पोस्ट पर दिल देकर ये बताने कि कोशिश की है कि वो कितनी  खूबसूरत लग रही हैं। एक प्रशंसक ने लिखा, “मेरी आंखें नहीं हट रही हैं।” फ़ैशन फ़ोटोग्राफ़र Lyvans B ने टिप्पणी की, “अद्भुत तस्वीरों के लिए कान्स में मिलते हैं।” एक अन्य कमेंट में लिखा है, “कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है, बस वाह।”

चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), कार्ती, जयम रवि, त्रिशा और शोभिता धुलिपाला स्टारर ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ बहुत जल्द यानी 28 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. फिल्म के पहले पार्ट यानी ‘पोन्नियिन सेल्वन 1’ में ऐश्वर्या की अदाकारी की खूब तारीफें हुई थीं. फिल्म के डायरेक्टर मणिरत्नम ने ऐश्वार्य की उनके काम के लिए तारीफ की थी। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अभिनेत्री एक बार फिर लोगों का दिल जीतने में सफल होती है?

ये भी पढ़ें – Vinod Khanna Death Anniversary: विनोद खन्ना ने अभिनेता के साथ राजनेता के तौर पर भी निभाई कई जिम्मेदारियां, आज भी लोग कर रहें है याद