ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / महाकुंभ में आए IITian बाबा के झोले ने खोली उनकी सारी पोल-पट्टी…इस लड़की ने खंगोल डाला सारा थेला, फिर निकला…?

महाकुंभ में आए IITian बाबा के झोले ने खोली उनकी सारी पोल-पट्टी…इस लड़की ने खंगोल डाला सारा थेला, फिर निकला…?

BY: Prachi Jain • LAST UPDATED : January 21, 2025, 4:15 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

महाकुंभ में आए IITian बाबा के झोले ने खोली उनकी सारी पोल-पट्टी…इस लड़की ने खंगोल डाला सारा थेला, फिर निकला…?

IITian Baba Aka Abhay Singh: महाकुंभ में आए IITian बाबा के झोले ने खोली उनकी सारी पोल-पट्टी

India News (इंडिया न्यूज), IITian Baba Aka Abhay Singh: महाकुंभ का आयोजन हमेशा से ही भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक रहा है। प्रयागराज में चल रहे इस महाकुंभ में न केवल साधु-संतों और श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी कई घटनाएँ और वीडियो चर्चा का विषय बन रही हैं।

IITian बाबा अभय सिंह का वायरल वीडियो

इस बार महाकुंभ में चर्चा का केंद्र बने हैं IITian बाबा अभय सिंह। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की उनके झोले की तलाशी लेती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो ने लाखों दर्शकों का ध्यान खींचा है।

श्मशान में खाई हड्डियां, चिता की राख संग करना पड़ा…’आईआईटीयन बाबा’ ने बताया कैसा होता है अघोरियों का भोजन, देखकर ही…?

झोले में क्या-क्या मिला?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by abhay singh (@iit_abhey_.singhh)

झोले की तलाशी के दौरान जो सामान निकला, उसने लोगों को हैरान कर दिया। इसमें बीड़ी, आईपैड, चार्जर, विभिन्न प्रकार के इत्र, इम्युनिटी बढ़ाने के लिए नीम और हल्दी के कैप्सूल, नेलकटर और सिलाई का सामान तक शामिल था। यह देख लड़की भी चकित रह गई।

अखाड़े का कौन सा राज छुपाए बैठे हैं IIT वाले बाबा? निकाले जाने के बाद खोला मुंह, Mahakumbh में मची हलचल

लोगों की प्रतिक्रिया

वीडियो को अब तक 1 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और यह संख्या तेजी से बढ़ रही है। लोग इस पर दिलचस्प और मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “पढ़ा लिखा बाबा है, इसीलिए शांति से बात कर रहा है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “ये अप्सरा बाबा की तपस्या भंग करने आई है।”

IITian बाबा: एक अनूठी पहचान

IITian बाबा अभय सिंह का व्यक्तित्व और उनकी शैली उन्हें बाकी साधुओं से अलग बनाती है। आधुनिक तकनीक और परंपरागत जीवनशैली का यह अनोखा मेल लोगों को आकर्षित कर रहा है। उनके झोले में आईपैड और सिलाई का सामान जैसी चीज़ों का होना यह दर्शाता है कि वे एक संत के साथ-साथ एक प्रगतिशील व्यक्ति भी हैं।

महाकुंभ में नहीं देखा होगा अबतक ऐसा नाच…’आईआईटीयन बाबा’ ने दिखाए अपने ऐसे डांस मूव्स कि हर एक की आंखें रह गई फ़टी! Viral Video

महाकुंभ का यह अनोखा किस्सा यह दर्शाता है कि भारत में आध्यात्मिकता और आधुनिकता का अनोखा संगम देखने को मिलता है। बाबा अभय सिंह जैसे व्यक्तित्व न केवल धार्मिक आयोजनों की छवि को रोचक बनाते हैं, बल्कि सोशल मीडिया के ज़रिए नई पीढ़ी को भी जोड़ते हैं।

Tags:

IITian Baba Aka Abhay SinghMaha kumbh 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT