IND vs AUS ODI: भारत के खिलाफ हाईवोल्टेज वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया इस वक्त भारत के खिलाफ चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेल रही है। भारत ने इसमें 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद दोनों देश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। टीम इंडिया ने इस सीरीज के लिए पहले ही का टीम ऐलान कर दिया है। कंगारूओं ने वनडे सीरीज के लिए टीम में 3 स्टार खिलाड़ियों को शामिल किया है।
हाल ही में कोहनी में फ्रैक्चर के कारण चल रही भारत के खिलाफ शेष दो टेस्ट से बाहर हुए डेविड वॉर्नर को भी पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम में शामिल किया गया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर किए जाने के बाद स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर एश्टन एगर को भी टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, चोट से नहीं उबर पाने के कारण तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को टीम में जगह नहीं मिली है।
वहीं इस वनडे सीरीज के लिए कंगारू टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जो चोट के चलते लंबे समय से बाहर थे। मिचेल मार्श, झाय रिचर्डसन और घातक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सेवल की इस सीरीज के लिए टीम में एक बार फिर से वापसी हुई है। टीम की कमान पैट कमिंस के हाथों में है। वहीं इस सीरीज में भारत के खिलाफ मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन और ट्रेविस हेड जैसे खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। टीम में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जैसे बल्लेबाज भी शामिल हैं।
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन, मारनस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, ट्रैविस हेड, एलेक्स केरी, झाय रिचर्डसन, एश्टन एगर, जोश इंगलिस, मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जैम्पा
Also Read
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…