संबंधित खबरें
अस्पताल में प्रेमिका का हाल लेने पहुंचा प्रेमी, पीछे से पत्नी ने बोला धप्पा, हड़बड़ाकर बिल्डिंग से कूदा शख्स, फिर हुआ सनसनीखेज खुलासा
Viral News: लड़की ने 14 हजार फीट से लगा दी छलांग, पैराशूट ने दिया धोखा, फिर मौत को चकमा देकर ऐसे बचाई जान
Viral News: अंतिम संस्कार से ठीक पहले उठ कर बैठ गई मरी हुई महिला, चारों तरफ मच गया हाहाकार, फिर फौरन किया गया ये काम
एक दिन में बना डाले इतनी बार संबंध कि आ गया सीधा व्हील चेयर पर शख्स…लड़की बोली- 'इतने मर्द थे कि चेहरा ही उठा खिल'
भारत की वो अमीर महिला जिसके आगे पानी भरते हैं मुकेश अम्बानी, सोने की दीवारों से बना है 170 कमरों का आलिशान महल
महाकुंभ में पहुंचे ऐसे बाबा जिन्हे देखकर लोगों के उड़े होश, कांटों पर…तपस्या का हुआ ऐसा वीडियो वायरल!
India News (इंडिया न्यूज़), Indian Idol S14, दिल्ली: इंडियन आइडल 14 को अपने टॉप 15 कंटेस्टेंट मिल गए हैं। ऑडिशन राउंड के बाद जल्द सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो में थिएटर राउंड की शुरुआत होगी। इस साल विशाल डडलानी के साथ इंडियन आइडल में 2 और नए जज आ गए हैं। दिग्गज गायक कुमार सानु और श्रेया घोषाल, विशाल के साथ मिलकर इस शो को जज कर रहे हैं। रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 14 को अब अपने टॉप 15 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं।
दो हफ्ते पहले आए इस शो के जज कुमार सानु, विशाल डडलानी और श्रेया घोषाल ने ऑडिशन राउंड में अपनी सिंगिंग का कमाल दिखाने वाले कंटेस्टेंट में से उन 15 कंटेस्टेंट को चुन लिया है, जो ट्रॉफी के लिए अगले 3 महीने आपस में भिड़ेंगे। इस बिच उन्हें कई चैलेंजेस का सामना भी करना पड़ेगा। इसके साथ ही कई सेलिब्रिटी के सामने कंटेस्टेंट को परफॉर्म करने का मौका मिलेगा।
इंडियन आइडल 14 के ऑडिशन राउंड में भले ही कई कंटेस्टेंट्स ने अपने शानदार गायन से जजों को खुश कर दिया, लेकिन अब, थिएटर राउंड के लिए उन्होंने मैथिली शोम, सुभदीप दास चौधरी, अंजना पद्मनाभन, अनन्या पाल, उत्कर्ष वानखेड़े, महिमा भट्टाचार्जी, दीपन मित्रा, पीयूष पनवर, सुरेंद्र कुमार, वैभव गुप्ता, मुस्कान श्रीवास्तव, आद्या मिश्रा, गायत्री राजीव, ओबोम तांगू और मेनुका पौडेल का चयन किया गया है। ऑडिशन राउंड में चुने गए ये टॉप 15 अगले हफ्ते से अपनी सुरीली आवाज से सभी को प्रभावित करते हुए नजर आने वाले है।
Dumdaar performances, bemisaal gayaki, top 15 ki davedaari, aur bahut kuch!
Dekhiye #IndianIdol, aaj raat 8 baje, sirf #SonyEntertainment par.@shreyaghoshal #KumarSanu #Hussain @VishalDadlani @fremantle_india#Auditions #IndianIdol14 #EkAwaazLakhonEhsaas pic.twitter.com/j7NoyIKZrL— sonytv (@SonyTV) October 22, 2023
इंडियन आइडल के बारे में जज विशाल डडलानी ने कहा था कि इस शो का नया सीजन, म्यूजिक का वो त्यौहार होने वाला है, जिसे पूरा देश एन्जॉय करेगा। क्योंकि इस शो में देशभर से टैलेंटेड सिंगर शामिल हैं और इस साल के सिंगर पिछले सारे सीजन में आये हुए सिंगर से कई गुना ज्यादा टैलेंटेड हैं और लोग इनसे काफी प्रभावित भी होंगे।
गायक कुमार सानु के शो से जुड़ने के लिए भी विशाल डडलानी बेहद खुश हैं। डडलानी का कहना है कि कुमार सानु हर सीजन बतौर मेहमान शो में शामिल होते हैं। लेकिन देर ही सही लेकिन सानु दा हमारे साथ जुड़ने का फैसला किया और उनके साथ ये शो और ज्यादा मज़ेदार होने वाला है।
ये भी पढ़े –
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.