होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Indian Idol S14: ट्रॉफी के लिए होगा महामुकाबला, इंडियन आइडल को मिले टॉप 15 कंटेस्टेंट्स

Indian Idol S14: ट्रॉफी के लिए होगा महामुकाबला, इंडियन आइडल को मिले टॉप 15 कंटेस्टेंट्स

BY: Itvnetwork Team • LAST UPDATED : October 23, 2023, 9:42 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Indian Idol S14: ट्रॉफी के लिए होगा महामुकाबला, इंडियन आइडल को मिले टॉप 15 कंटेस्टेंट्स

Indian Idol S14

India News (इंडिया न्यूज़), Indian Idol S14, दिल्ली: इंडियन आइडल 14 को अपने टॉप 15 कंटेस्टेंट मिल गए हैं। ऑडिशन राउंड के बाद जल्द सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो में थिएटर राउंड की शुरुआत होगी। इस साल विशाल डडलानी के साथ इंडियन आइडल में 2 और नए जज आ गए हैं। दिग्गज गायक कुमार सानु और श्रेया घोषाल, विशाल के साथ मिलकर इस शो को जज कर रहे हैं। रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 14 को अब अपने टॉप 15 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं।

दो हफ्ते पहले आए इस शो के जज कुमार सानु, विशाल डडलानी और श्रेया घोषाल ने ऑडिशन राउंड में अपनी सिंगिंग का कमाल दिखाने वाले कंटेस्टेंट में से उन 15 कंटेस्टेंट को चुन लिया है, जो ट्रॉफी के लिए अगले 3 महीने आपस में भिड़ेंगे। इस बिच उन्हें कई चैलेंजेस का सामना भी करना पड़ेगा। इसके साथ ही कई सेलिब्रिटी के सामने कंटेस्टेंट को परफॉर्म करने का मौका मिलेगा।

टॉप 15 कंटेस्टेंट्स

इंडियन आइडल 14 के ऑडिशन राउंड में भले ही कई कंटेस्टेंट्स ने अपने शानदार गायन से जजों को खुश कर दिया, लेकिन अब, थिएटर राउंड के लिए उन्होंने मैथिली शोम, सुभदीप दास चौधरी, अंजना पद्मनाभन, अनन्या पाल, उत्कर्ष वानखेड़े, महिमा भट्टाचार्जी, दीपन मित्रा, पीयूष पनवर, सुरेंद्र कुमार, वैभव गुप्ता, मुस्कान श्रीवास्तव, आद्या मिश्रा, गायत्री राजीव, ओबोम तांगू और मेनुका पौडेल का चयन किया गया है। ऑडिशन राउंड में चुने गए ये टॉप 15 अगले हफ्ते से अपनी सुरीली आवाज से सभी को प्रभावित करते हुए नजर आने वाले है।

पहली बार दिखेंगे कुमार सानु

इंडियन आइडल के बारे में जज विशाल डडलानी ने कहा था कि इस शो का नया सीजन, म्यूजिक का वो त्यौहार होने वाला है, जिसे पूरा देश एन्जॉय करेगा। क्योंकि इस शो में देशभर से टैलेंटेड सिंगर शामिल हैं और इस साल के सिंगर पिछले सारे सीजन में आये हुए सिंगर से कई गुना ज्यादा टैलेंटेड हैं और लोग इनसे काफी प्रभावित भी होंगे।

गायक कुमार सानु के शो से जुड़ने के लिए भी विशाल डडलानी बेहद खुश हैं। डडलानी का कहना है कि कुमार सानु हर सीजन बतौर मेहमान शो में शामिल होते हैं। लेकिन देर ही सही लेकिन सानु दा हमारे साथ जुड़ने का फैसला किया और उनके साथ ये शो और ज्यादा मज़ेदार होने वाला है।

ये भी पढ़े –

 

Tags:

India News (इंडिया न्यूज़)indianews.in

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT