India News (इंडिया न्यूज़), Infinix Note 30 5G, नई दिल्ली: इन्फिनिक्स ने बजट सेगमेंट में अपने नए स्मार्टफोन Infinix Note 30 5G को लॉन्च कर दिया है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर, 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ बायपास चार्जिंग मोड दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये मोड गेमिंग के दौरान हीट को 7 डिग्री तक कम करने में सक्षम है।
इन्फिनिक्स नोट 30 5जी के 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। वहीं इसके 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है। ग्राहक एक्सिस बैंक के कार्ड से खरीदारी करके 1 हजार रुपये का डिस्काउंट का भी लाभ उठा सकते हैं।
डुअल नैनो सिम वाले इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। यह फोन 240Hz टच सैंप्लिंग रेट और 580 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा कोर मीडियाटेक के डायमेंसिटी 6080 प्रोसेसर है। साथ ही ग्राफिक्स के लिए माली जी57 एमसी2 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है।
फोन के बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। नए Infinix Note 30 5G में हाई रेंज ऑडियो सर्टिफिकेशन के साथ JBL साउंड और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।
फोन के 256 जीबी तक के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टीविटी के लिए कंपनी ने 5जी, वाई-फाई, 4जी, जीपीएस, ब्लूटुथ, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया है। Infinix Note 30 5G के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 45 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
ये भी पढ़ें- यूट्यूब मोनेटाइजेशन पॉलिसी में बदलाव, अब केवल 500 सब्सक्राइबर जरूरी
India News (इंडिया न्यूज)UP News: SP विधानमंडल दल की बैठक आज गुरुवार (19 दिसंबर) को…
Health Tips: मुट्ठी भर चने, मुट्ठी भर मूंग दाल, आधी मुट्ठी किशमिश, 15 से 20…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakaleshwar Temple: उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर में व्यवस्था संभालने के लिए…
Research On Married And Single Men: एक रिपोर्ट के अनुसार, शादीशुदा पुरुष सिंगल पुरुषों से…
India News (इंडिया न्यूज),BPSC 70th PT Exam Again On January 4: पटना के बापू परीक्षा…
FIR Against Rahul Gandhi: दिल्ली पुलिस ने भाजपा सांसद हेमंग जोशी की शिकायत के आधार…