होम / ITR Filing: 31 जुलाई से पहले कर लें ITR दाखिल, नहीं तो पड़ सकता है महंगा!

ITR Filing: 31 जुलाई से पहले कर लें ITR दाखिल, नहीं तो पड़ सकता है महंगा!

Reepu kumari • LAST UPDATED : July 30, 2023, 9:35 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), ITR Filing, नई दिल्ली: अगर आपकी सालाना आय (Income) आयकर अधिनियम (Income Tax Act) के अंतर्गत आता है और आपने अभी तक टैक्स रिटर्न नहीं किया है तो संभल जाए। क्योंकि आपके पास लेवल 31 जुलाई तक का वक्त है इसके बाद करने से आपको भारी नुकसान हो सकता है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि वित्तीय वर्ष (Financial year) 2022- 23 आईटीआर दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है. वहीं अगर आप 31 जुलाई के बाद आईटीआर फाइल करते हैं तो आपको फाइन देना पड़ सकता है।

साथ ही आपके द्वारा फाइल किया गया इनकम टैक्स रिटर्न विलंबित आईटीआर की श्रेणी में आएगा। हालांकि, विलंबित आईटीआर फाइल करने के लिए भी समय- सीमा निर्धारित की गई है। विलंबित आईटीआर दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है।

देना होगा भारी जुर्माना

चलिए अब कानून पर नज़र डालते हैं जिसके अनुसार, वो आयकरदाता जो 31 जुलाई के बाद देर से आईटीआर दाखिल करते हैं, तो इनकम टैक्स एक्ट, 1961 की धारा 234F के तहत 5,000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ेगा।

वहीं, छोटे टैक्सपेयर्स जिनकी सलाना इनकम 5 लाख रुपये या उससे कम है, उन्हें 1,000 रुपये जुर्माना देना होगा। देर से दाखिल फीस का भुगतान इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर विलंबित आईटीआर फाइल करने से पहले किया जाना चाहिए।

वहीं अगर आप समय पर अपना आईटीआर दाखिल नहीं करते हैं, तो बहुत सारे लाभ से आप वंचित भी रह जाएंगे। इसलिए 31 जुलाई से पहले रिटर्न फाइल कर लें।

दो साल की जेल

टैक्स चोरी करना एक अपराध है। इसके लिए आपको इनकम टैक्स नोटिस के साथ-साथ तीन महीने से लेकर दो साल तक की जेल की सजा भी हो सकती है। ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर कोई टैक्सपेयर्स 25 लाख रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी करता है तो उसे सात साल के कारावास की सजा से दंडित किया जा सकता है।

ई-वेरिफिकेशन

इनकम टैक्स वेबसाइट पर आईटीआर फाइल करने के बाद इसका ई-वेरिफिकेशन करना भी जरुरी है। बिना ई-वेरिफिकेशन के अपने आईटीआर को पूरा नहीं माना जा सकता है। इसके लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट टैक्सपेयर्स को 120 दिन का वक्त देता है, जिसमें आप आसानी से अपने आधार के जरिए ई-वेरिफिकेशन कर सकते हैं।

ई-वेरिफिकेशन की प्रक्रिया

  •  इसकेलिए सबसे पहले आप आईटी डिपार्टमेंट के ई-पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • यहां आपको e-verify Return का विकल्प दिखेगा जिस पर क्लिक करें।
  • आगे पैन नंबर, असेसमेंट ईयर डालकर आगे मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर आया 6 नंबर का ओटीपी दर्ज करें और इसे सब्मिट कर दें।
  • अगर आईटीआर फाइल करने के 30 से 120 दिन के भीतर ई-वेरिफिकेशन कर रहे हैं तो इसके पीछे का कारण बताएं। इसके बाद आपका ई-वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: जानिए भारत में सरोगेसी कानूनी है या गैरकानूनी?

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Diljit Dosanjh: कनाडा में बजा पंजाबी गानों का डंका, दिलजीत दोसांझ ने वैंकूवर स्टेडियम में इतिहास रचा- Indianews
Priyanka Chopra: बेटी मालती संग प्रियंका चोपड़ा ने लिया आइसक्रीम का आनंद, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल -India News
Elon Musk: एलन मस्क ने चीनी पीएम से की मुलाकात, कहा- भविष्य में सभी कारें होंगी इलेक्ट्रिक- Indianews
Uttar Pradesh: बिजनौर में बारात होने वाली थी रवाना, शादी की रस्म के दौरान दूल्हे की मौत- Indianews
India-China Border: ड्रैगन कर रहा भारतीय सीमा के पास निर्माण कार्य, भारत के लिए यह परियोजना बना सिरदर्द -India News
Giorgia Meloni: इटली की पीएम मेलोनी EU का लड़ेंगी चुनाव, बोलीं- पार्टी के लिए समर्थन बढ़ाना मकसद- Indianews
MS Dhoni Hairstyle: SRH के खिलाफ मुकाबले से पहले दिखा धोनी का अलग लुक, अपनाया यह खास हेयरस्टाइल -India News
ADVERTISEMENT