India News (इंडिया न्यूज़), ITR Filing, नई दिल्ली: अगर आपकी सालाना आय (Income) आयकर अधिनियम (Income Tax Act) के अंतर्गत आता है और आपने अभी तक टैक्स रिटर्न नहीं किया है तो संभल जाए। क्योंकि आपके पास लेवल 31 जुलाई तक का वक्त है इसके बाद करने से आपको भारी नुकसान हो सकता है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि वित्तीय वर्ष (Financial year) 2022- 23 आईटीआर दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है. वहीं अगर आप 31 जुलाई के बाद आईटीआर फाइल करते हैं तो आपको फाइन देना पड़ सकता है।
साथ ही आपके द्वारा फाइल किया गया इनकम टैक्स रिटर्न विलंबित आईटीआर की श्रेणी में आएगा। हालांकि, विलंबित आईटीआर फाइल करने के लिए भी समय- सीमा निर्धारित की गई है। विलंबित आईटीआर दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है।
चलिए अब कानून पर नज़र डालते हैं जिसके अनुसार, वो आयकरदाता जो 31 जुलाई के बाद देर से आईटीआर दाखिल करते हैं, तो इनकम टैक्स एक्ट, 1961 की धारा 234F के तहत 5,000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ेगा।
वहीं, छोटे टैक्सपेयर्स जिनकी सलाना इनकम 5 लाख रुपये या उससे कम है, उन्हें 1,000 रुपये जुर्माना देना होगा। देर से दाखिल फीस का भुगतान इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर विलंबित आईटीआर फाइल करने से पहले किया जाना चाहिए।
वहीं अगर आप समय पर अपना आईटीआर दाखिल नहीं करते हैं, तो बहुत सारे लाभ से आप वंचित भी रह जाएंगे। इसलिए 31 जुलाई से पहले रिटर्न फाइल कर लें।
टैक्स चोरी करना एक अपराध है। इसके लिए आपको इनकम टैक्स नोटिस के साथ-साथ तीन महीने से लेकर दो साल तक की जेल की सजा भी हो सकती है। ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर कोई टैक्सपेयर्स 25 लाख रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी करता है तो उसे सात साल के कारावास की सजा से दंडित किया जा सकता है।
इनकम टैक्स वेबसाइट पर आईटीआर फाइल करने के बाद इसका ई-वेरिफिकेशन करना भी जरुरी है। बिना ई-वेरिफिकेशन के अपने आईटीआर को पूरा नहीं माना जा सकता है। इसके लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट टैक्सपेयर्स को 120 दिन का वक्त देता है, जिसमें आप आसानी से अपने आधार के जरिए ई-वेरिफिकेशन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: जानिए भारत में सरोगेसी कानूनी है या गैरकानूनी?
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: राजधानी शिमला में 9 महीने बाद हत्या के प्रयास का मामला…
Benefits of Aloevera Gel: बालों को दोगुना तेजी से बढ़ाने वाले इस उपाय को देख…
Garry Hall Junior On Palisades Wildfire: कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार…
Gurucharan Singh In Hospital: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लोकप्रिय किरदार सोढ़ी,…
वहीं, वीडियो पर यह भी लिखा है कि, पति-पत्नी के झगड़े में रिश्वतखोर पत्नी की…