होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Jawan Trailer Launch On Dubai: बुर्ज खलीफा पर दिखाया जाएगा जवान का ट्रेलर, दुबई के लिए शाहरुख हुए रवाना

Jawan Trailer Launch On Dubai: बुर्ज खलीफा पर दिखाया जाएगा जवान का ट्रेलर, दुबई के लिए शाहरुख हुए रवाना

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : August 31, 2023, 1:12 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Jawan Trailer Launch On Dubai: बुर्ज खलीफा पर दिखाया जाएगा जवान का ट्रेलर, दुबई के लिए शाहरुख हुए रवाना

Jawan Trailer Launch On Dubai

India News (इंडिया न्यूज़), Jawan Trailer Launch On Dubaiदिल्ली: चेन्नई में हुए जवान के ऑडियो लॉन्च इवेंट को बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई है। बता दे कि इस इवेंट में लगभग फिल्म के सभी सितारे मौजूद थे। जिसमें विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा गोडबोले, लहर खान, आलिया कुरेशी और संजीता भट्टाचार्य भी मौजूद थे। इसके साथ ही इवेंट को डायरेक्ट एटली द्वारा भी अटेंड किया गया था। वही इस इवेंट के सक्सेस के बाद शाहरूख अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए दुबई की फ्लाइट पकड़ चुके हैं।

शाहरुख हुए दुबई के लिए रवाना

इवेंट की बात करें तो शाहरुख के फैंस को शाहरुख की तरफ से सरप्राइज भी दिया गया। जिसमें शाहरुख ने डांस परफॉर्म किया। इसके अलावा बता दे की इवेंट को अटेंड करने से पहले शाहरुख को वैष्णो देवी के दर्शन करते हुए भी देखा गया था और अपनी इस इवेंट को पूरी तरह खत्म करके अब किंग खान दुबई के लिए रवाना हो गए हैं। जहां उन्हें अपनी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करना है।

अपने शानदार ऑडियो लॉन्च इवेंट से फ्री होने के बाद शाहरुख ने दुबई के लिए फ्लाइट पकड़ ली है। बता दे की 31 अगस्त को शाहरुख रवाना हुए इस बात की जानकारी उनके मैनेजर ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए थी। जिसमें उन्होंने लिखा, “वैष्णो देवी-चेन्नई और अब दुबई। उफ्फ एक ही दिन में तीन जगह! #जवान।”

जाने जवान की ट्रेलर लॉन्च के बारे में

यह हफ्ता शाहरुख खान के लिए काफी बिजी रहा, इसी हफ्ते में उनका गाना भी रिलीज किया गया था जो नोट रमैया वस्तावैया था और वही अब बड़े शो के साथ दुबई में बुर्ज खलीफा पर फिल्म के ट्रेलर को लांच किया जाने वाला है।

अब शाहरुख के फैन के लिए क्या होने वाला है खास

बता दे की फिल्म की टीम ने ऑफिशियल अनाउंस कर दिया है कि फिल्म के लिए दुबई में थर्सडे और फ्राइडे स्पेशल इवेंट होने वाला है। और वहीं शाहरुख की अगली फिल्म की बात की जाए तो वह टाइगर 3 में वह पठान के किरदार के रूप में कैमियो रोल निभाने वाले हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म टकी भी लाइन में लगी हुई है। जिसकी रिलीज 2023 की आखिर तक होगी।

 

ये भी पढ़े: शाहरुख की फिल्म जवान का ट्रेलर हुआ लॉन्च, सोशल मीडिया पर आते ही हुआ वायरल

Tags:

atleeIndia newsIndia News EntertainmentjawanJawan Trailerjawan trailer reactionjawan trailer reviewjawan trailer srkPathaanSanya MalhotraShah Rukh Khan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT