India News (इंडिया न्यूज़), Jimmy Shergill: जिमी शेरगिल बॉलीवुड के चर्चित अभिनेताओं में शुमार हैं। 1996 में फिल्म ‘माचिस’ से डेब्यू करने के बाद अभिनेता कई शानदार फिल्मों में नजर आए। फिल्म ‘मोहब्बते’ में वह गुरुकुल के छात्र बने नजर आए। इसके अलावा ‘मेरे यार की शादी है’, ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘ए वेडनसडे!’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘स्पेशल 26’ जैसी कई फिल्मों में वह अपने अभिनय का कमाल दिखा चुके हैं।

जिमी पंजाबी इंडस्ट्री में भी सक्रिय हैं। अधिकांश फिल्मों में जिमी सपोर्टिंग रोल में नजर आए हैं। मगर, उन्हें इसका कोई मलाल नहीं है। हाल ही में खुद उन्होंने यह बात कही।

अपने कामों को लेकर मलाल नहीं…

जिमी शेरगिल कहते है, ‘कई बार लोग काफी निराश हो जाते हैं। मैंने वैसा कभी नहीं किया। मैंने सिर्फ एक बात ध्यान में रखी कि चाहे कितनी मुस्श्किले आये बस चलते रहना है। प्रवाह के साथ बढ़ते रहना है, जो जब आना है वो आएगा ही। अभिनेता का कहना है कि उन्होंने कई दिलचस्प काम किए हैं, लेकिन कुछ ऐसे काम भी किए हैं, जो बेहद सामान्य किस्म के रहे। लेकिन, उन्हें इसका अफसोस नहीं है।

जिमी शेरगिल को काम करना बेहद पसंद

शेरगिल कहते है, ‘जब आप पीछे मुड़कर देखते हैं तो आपको अहसास होता है कि आपने कुछ ऐसे काम भी किए, जो काफी सामान्य किस्म के थे। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि मुझे काम करना बेहद पसंद है। मैं घर पर नहीं बैठ सकता। लेकिन, जब आप पीछे मुड़कर देखने पर यह पाते हैं कि आपने दो-तीन बेहद दिलचस्प काम भी किए हैं, तो आपको कोई अफसोस नहीं रहता है। क्योंकि, मैंने काफी नया काम भी किया और उससे बहुत कुछ सीखा।’

नेता के किरदार में दिखेंगे जिमी शेरगिल

जिमी शेरगिल इस साल फिल्म ‘ऑपरेशन मेफेयर’ में भी नजर आए थे। इसके अलावा वह गैंगस्टर फिल्म ‘आजम’ में भी काफी अच्छी अभिनय करते हुए दिखे। अभिनेता की सीरीज ‘चूना’ आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। सीरीज में जिमी शेरगिल ने उत्तर प्रदेश के एक नेता शुक्ला का किरदार निभाया है, जो अपना हर फैसला सितारों की ग्रह चाल देखकर ही लेता है।

ये भी पढ़े: