India News (इंडिया न्यूज़), Jimny vs Thar vs Gurkha, नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आज अपनी नई जिम्नी एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट 5 दरवाजों वाली जिम्नी की शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपये हैं। भारतीय बाजार में जिम्नी का सीधा मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा के साथ होगा। मारुति जिम्नी की लॉन्चिंग के बाद अब लोगों को ऑफ-रोड एसयूवी का एक नया ऑप्शन मिलेगा। अगर आप भी नई ऑफ-रोड एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं और इन तीनों कारों के बीच कंफ्यूजन है, तो यहां कंपैरिजन देख सकते हैं।
जिम्नी इन तीनें कारों में सबसे छोटी कार है। इसकी लंबाई 3,985 mm, चौड़ाई 1,645 mm और ऊंचाई 1,720 mm है। महिंद्रा थार की लंबाई भी इतनी ही है, जबकि चौड़ाई 1,820 mm और ऊंचाई 1,844 mm है। दूसरी तरफ 4,116 mm लंबाई, 1,812 mm चौड़ाई और 2,075 mm ऊंचाई के साथ फोर्स गुरखा इन तीनें में सबसे बड़ी कार है।
व्हीलबेस के मामले में जिम्नी सबसे आगे है। इसका व्हीलबेस 2,590 mm है, जबकि थार का व्हीलबेस 2,450 mm और गुरखा का व्हीलबेस केवल 2,400 mm है।
ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो 226 mm के साथ थार का ग्राउंड क्लीयरेंस सबसे ज्यादा है। वहीं जिम्नी का ग्राउंड क्लीयरेंस 210 mm और गुरखा का 205 mm है।
मारुति सुजुकी जिम्नी में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। महिंद्रा थार में 1.5-लीटर डीजल, 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। वहीं फोर्स गुरखा 2.6-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है।
जिम्नी में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलते हैं। जबकि महिंद्रा थार 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। गुरखा में केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है।
मारुति जिम्नी 4WD, थार RWD और 4WD, वहीं गुरखा 4WD ड्राइव ऑपशन के साथ आती है।
तीनें ऑफरोड एसयूवी में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। जिम्नी में 9 इंच का सबसे बड़ा सिस्टम और Arkamys साउंड सिस्टम है। क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल OVRMs और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ जिम्नी और थार में गुरखा के मुकाबले ज्यादा फीचर्स हैं। सेफ्टी के लिए जिम्नी में छह एयरबैग दिए गए हैं। जबकि थार और गुरखा दो-दो एयरबैग के साथ आती हैं।
मारुति सुजुकी जिम्नी को 12.74 लाख रुपये की स्टार्टिंग कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 15.10 लाख रुपये है। वहीं महिंद्रा थार की एक्स-शोरूम कीमत 10.54 लाख रुपये से लेकर 16.77 लाख रुपये तक है। गुरखा 15.10 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ एक ही ट्रिम में बिकती है।
ये भी पढ़ें – बड़े काम की हैं ये तीन कार एक्सेसरीज, लगवाने से सफर होगा आसान
India News HP(इंडिया न्यूज़), Congress Splits over EVM Issue : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi University Election Results 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव का फाइनल…
India News (इंडिया न्यूज़),Lokesh Sharma Arrested: राजस्थान फोन टेपिंग प्रकरण में अशोक गहलोत के पूर्व…
India News UP(इंडिया न्यूज़), Sambhal Violence: विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के…
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों में महायुति गठबंधन को प्रचंड बहुमत…
चेहरा खराब कर देते हैं किडनी फेलियर के ये 4 भयंकर लक्षण, समय से पहले…