संबंधित खबरें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
India News (इंडिया न्यूज़), Vash Movie Trailer, दिल्ली: पहले पत्रकार और उसके बाद पत्रकारिता छोड़ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले सोनीपत के विवेक जेटली अपने करियर में काफी ऊंचाइयां छोरी है। ऐसे में उनकी नई फिल्म ने सुर्खियां बनाना शुरू कर दिया है।
वही विवेक ने चंडीगढ़ के एक्टिंग एकेडमी ज्वाइन की लेकिन उनके पंखों को उड़ान मुंबई जाने के बाद ही मिली। यहां पर उन्हें छोटे-मोटे शोज करना शुरू किया, होस्टिंग की, क्राइम पेट्रोल में काम किया, मॉडलिंग भी की लेकिन किसी से भी बात नहीं बनी, मीडिया से बात करते हुए विवेक ने बताया कि एक वक्त ऐसा भी आया था कि उन्होंने सब कुछ छोड़कर वापस जाने का फैसला कर लिया था। वह फिर से 9:00 से 5:00 की नौकरी करना चाहती थी। उन्हें लगने लगा था कि बॉलीवुड में आने का उनका सपना, सपना ही रह जाएगा लेकिन इस दौरान उनके परिवार ने उनका सपोर्ट करना नहीं छोड़ा।
विवेक की मेहनत ने अपना रंग दिखाया और आज विवेक बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं। विवेक जगमीत समुंद्री की डायरेक्शन में बनी फिल्म वश में बतौर लीड एक्टर नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 21 जुलाई को रिलीज हो चुकी है और यह एक हॉरर फिल्म है। जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक शख्स अपनी पत्नी के साथ हवेली में रहता है और बाद में पता चलता है कि हवेली भूत प्रेत से भरी हुई है। जिस वजह से वहां पर अजीब अजीब तरह की घटनाएं घट रही है। फिल्म एक्टर ऋतुराज सिंह और प्रीति कोचर भी लीड रोल में नजर आने वाले।
विवेक ने इंटरव्यू में कई सारी बातें कहीं उन्होंने कहा ‘मुंबई में स्ट्रगल करने आए लोगों से मैं यही कहना चाहूंगा कि आपको कभी हार नहीं माननी चाहिए, बॉम्बे में आकर अपने घर परिवार से दूर स्ट्रगल करना आपको हिला देता है, इसलिए सब्र रखना बहुत जरूरी है. खुद पर और ऊपर वाले पर यकीन रखना बहुत जरूरी है” ”मुझे मॉडलिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया तक से ऑफर आ गया था, लेकिन उस दौरान अचानक मेरे पास लिरिसिस्ट अजय गर्ग का कॉल आया जिन्हें मैं पहले से जानता था, उन्होंने मुझसे कहा कि एक फिल्म बन रही है मैं जाकर उसका ऑडिशन दे आऊं, मैंने पहले मना कर दिया…लेकिन उनके कहने पर मैं ऑडिशन देने चला गया वहां जाकर उन्होंने मुझे सीधे हीरो का रोल ऑफर कर दिया और इस तरह मुझे ये फिल्म गई, लेकिन मैं कहन चाहूंगा कि मैं आज मैं जहां कहीं भी हूं अपने परिवार की वजह से हूं”
ये भी पढ़े: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनेगी बायोपिक, अमिताभ बच्चन किरदार निभाते हुए आ सकते है नजर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.