ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / IIFA 2023: 'आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट' से सम्मानित होने वाले सितारों के नाम आए सामने, कमल हासन-मनीष मल्होत्रा लिस्ट में शामिल

IIFA 2023: 'आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट' से सम्मानित होने वाले सितारों के नाम आए सामने, कमल हासन-मनीष मल्होत्रा लिस्ट में शामिल

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : May 20, 2023, 10:19 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

IIFA 2023: 'आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट' से सम्मानित होने वाले सितारों के नाम आए सामने, कमल हासन-मनीष मल्होत्रा लिस्ट में शामिल

IIFA 2023

India News (इंडिया न्यूज़), IIFA 2023, मुंबई: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स 2023 (International Indian Film Academy Awards 2023) का आयोजन अबु धाबी में 26 मई और 27 मई को होने जा रहा है। इस शो में हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड के दिग्गज सितारे अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से फैंस को एंटरटेन करते हुए नजर आएंगे। अब इस बीच कुछ सितारों के नाम सामने आ चुके हैं, जिन्हें ‘आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट’ के लिए आईफा (IIFA 2023) में अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

आईफा में सम्मानित होंगे ये सितारे

आपको बता दें कि इस लिस्ट में कमल हासन (Kamal Haasan), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh), फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) का नाम शामिल हैं।

कमल हासन समेत इन सितारों मिलेगा ये खास अवॉर्ड

जानकारी के अनुसार, कमल हासन को इंडियन सिनेमा में आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट के लिए आईफा अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा को रीजनल सिनेमा में आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट के लिए सम्मानित किया जाएगा। वहीं, इस लिस्ट में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का भी नाम हैं, जिन्हें ‘आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन फैशन इन सिनेमा’ के लिए भी सम्मानित किया जाएगा।

कमल हासन ने 6 साल की उम्र में शुरू किया अपना करियर

कमल हासन (Kamal Haasan) ने साल 1960 में तमिल फिल्म ‘Kalathur Kannamma’ से बतौर चाइल्ड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। उस वक्त वो महज 6 साल के ही साथ थे। उन्होंने साल 1983 में फिल्म ‘सदमा’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। कमल हासन एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ फिल्ममेकर, स्क्रीनप्ले राइटर, प्लेबैक सिंगर और टीवी होस्ट भी हैं। 68 साल के हो चुके कमल हासन पिछले कई दशकों से अपने फैंस को एंटरटेन कर रहें हैं।

रितेश और जेनेलिया ने 2012 में की थी शादी

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) 2003 में फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से डेब्यू किया था। जेनेलिया (Genelia D’souza) के साथ साल 2012 में शादी के बाद उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस मुंबई फिल्म कंपनी की शुरुआत की। वो मराठी भाषाओं में कई फिल्में बना चुके हैं, जिन्हें देश से लेकर विदेशों में भी पसंद किया गया।

मनीष मल्होत्रा 33 साल से कर रहें काम

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) ​​पिछले 33 सालों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। उन्होंने राम गोपाल वर्मा की 1995 में रिलीज हुई फिल्म ‘रंगीला’ के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन किया था। तब से लेकर आज तक मनीष मल्होत्रा फिल्मों और बॉलीवुड सेलेब्स के लिए ड्रेस डिजाइन के जरिए सुर्खियां बटोरते रहते हैं।

Tags:

Genelia DeshmukhGenelia Dsouzaiifa 2023IIFA 2023 AwardsKamal HaasanManish MalhotraRiteish Deshmukhआईफा 2023कमल हासनमनीष मल्होत्रारितेश देशमुख

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT