संबंधित खबरें
'पार्कर सोलर प्रोब' ने सूरज के नजदीक जाकर ये क्या देख लिया… NASA के उड़ गए होश!
इस तारीख से पहले खत्म हो जाएगी आधी दुनिया, चारों तरफ होगा ऐसा खौफनाक नजारा, सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट
चलती बस में संबंध बना रहा था ये कपल, कि तभी कंडक्टर ने पकड़ा रंग्गे हाथ…फिर किया ऐसा हाल की बन गया सबक
102 बच्चों का बाप, 578 नाती-पोतों का दादा व नाना… जाने कौन है ये शख्स जिसने अपने दम पर बसा दिया पूरा गांव
20 साल पहले आज के ही दिन मचा था त्राहिमाम, एक बार में ही सुनामी ने खत्म कर दी थी 2 लाख जिंदगियां, भारत में भी हुआ था जमकर विनाश
Viral Video:दिनदहाड़े हाईवे पर लाइट चुरा रहा था शख्स, जैसे ही उतरा नीचे हो गया कांड, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Donation, दिल्ली: बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रणौत ने हिमाचल आपदा राहत कोष में पांच लाख रुपए ऑनलाइन दान किए हैं। इसी के साथ अभिनेत्री द्वारा सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए हिमाचल कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठाए गए हैं। कंगना ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि वहां यानि हिमाचल की सरकार से आपदा कोष भी संचालित नहीं हो पा रहा है। कंगना रणौत ने सोशल मीडिया में सीए से हुई चैट और दान की राशि की रसीद शेयर करते हुए हिमाचल सरकार की कार्यप्रणाली पर टिप्पणी की।
उन्होंने सोशल मीडिया में हिमाचल फ्लड्स हैश टैग के साथ पोस्ट किया- ‘मेरी वित्त टीम और मैं हिमाचल बाढ़ आपदा के लिए दान करने की कोशिश कर रहे हैं, अनुमान लगाएं कि वहां की सरकार से आपदा कोष भी संचालित नहीं हो रहा है। पूरे दिन 50-60 बार कोशिश करने के बाद मेरी टीम कुछ राशि दान कर सकी और अधिक नहीं हो रही है। कितना शर्मनाक है…’ इस पोस्ट में सीए के साथ चैट का स्क्रीनशॉट और आपदा राहत कोष को दान राशि का रसीद भी है।
कंगना द्वारा डाली गई सीए की चैट में लिखा है कि पोर्टल में कुछ दिक्कत है जिस कारण केवल 5 लाख ही दिे जा सकते है। 10 लाख रुपए नहीं भेजे जा सकते। इससे पढ़ने के बाद लोगों ने कई टिप्पणीयां दी। कई यूजर खुद आकर दान करने की सलाह दे रहे हैं तो कुछ हिमाचल सरकार पर ठीकरा न फोड़ने की बात कह रहे हैं। कुछ यूजर कंगना के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं और हिमाचल में दौरा करने के लिए कह रहे हैं। बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने हिमाचल बाढ़ प्रभावितों के लिए आपदा राहत कोष में 25 लाख रुपए का दान दिया हैं।
इसके बाद पूर्व सीएम शांता कुमार ने अभिनेत्री कंगना रणौत को पत्र लिखकर सहायता की अपील की थी। इस आपदा की घड़ी में छोटे बच्चे से लेकर हर कोई सहायता के लिए आगे आ रहे हैं और आपदा राहत कोष में दान कर रहे हैं। बता दें कंगना मूलत: मंडी जिले के भांबला की रहने वाली हैं। उन्होंने मनाली में आलीशान बंगला बना रखा है। जहां वह अकसर थकान मिटाने के लिए पहुंचती हैं।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.