ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Chandramukhi 2: चंद्रमुखी में काम के एक्सप्रेस को कंगना ने किया शेयर, ऑडियो लॉन्च में फिल्म के गानों की हुई तारीफ

Chandramukhi 2: चंद्रमुखी में काम के एक्सप्रेस को कंगना ने किया शेयर, ऑडियो लॉन्च में फिल्म के गानों की हुई तारीफ

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : August 30, 2023, 10:56 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Chandramukhi 2: चंद्रमुखी में काम के एक्सप्रेस को कंगना ने किया शेयर, ऑडियो लॉन्च में फिल्म के गानों की हुई तारीफ

Chandramukhi 2

India News (इंडिया न्यूज़), Chandramukhi 2दिल्लीतमिल फिल्म इंडस्ट्री अभी एक्साइटमेंट से भरी हुई है क्योंकि चंद्रमुखी 2, 15 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इसके साथ ही फिल्म ने यह वादा किया है कि वह दर्शकों पर एक गहरा प्रभाव छोड़ने वाली है और हाल ही में चेन्नई में आयोजित ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम में सभी फिल्म को सितारों को भी देख गया।

चंद्रमुखी के किरदार में देखेंगे कंगना

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत जो इस हॉरर ड्रामा फिल्म में मुख्य किरदार यानी की चंद्रमुखी का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने प्रोजेक्ट पर काम करने के दौरान अपने अनुभव को साझा किया। कंगना ने बताया कि डायरेक्टर पी वासु और प्रसिद्ध कोरियोग्राफर कला मास्टर की मार्गदर्शन से कंगना ने इतना बेहतरीन प्रदर्शन दिया है। जो अब तक के उनके सबसे उल्लेखनीय प्रदर्शनों में से एक बन चुका है। कंगना ने बताया कि उनके हर एक एक्सप्रेशंस और अदाओं को निखारने के लिए डायरेक्ट ने बारिखियों का बखूबी ध्यान रखा, जिस वजह से उनके लुक को फैंस ने काफी बेहतरीन बताया है।

कला मास्टर ने दिया खास ध्यान

इसके साथ ही कंगना ने बताया कि कला मास्टर ने उनके चरित्र की बॉडी लैंग्वेज और उसके एक्सप्रेशंस पर बखूबी काम किया है। इसके साथ ही कंगना ने कहा कि इस महत्वपूर्ण भूमिका को निभाने के लिए हर एक अदा का होना बहुत जरूरी था। जिसमें कला मास्टर ने उनकी काफी मदद की इसके साथ ही बता दें कि कंगना के हर एक एक्सप्रेशंस की गिनतियां को स्वागतांजलि गाने में देखा जा सकता है।

क्या है चंद्रमुखी 2 में खास

फिल्म चंद्रमुखी 2 के बारे में बताएं तो यह एक पैन इंडिया फिल्म है। जो 15 सितंबर को रिलीज होने वाली है। वही इस फिल्म की ट्रेलर और लुक्स को देखकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हो चुके हैं। इसके साथ ही बता दे कि कंगना ने उम्मीद जताई है कि दर्शक इस कॉमेडी फिल्म को पसंद करेंगे और अपने रिव्यूज भी सामने रखेंगे।

ऑडियो लॉन्च में छाई कंगना

चंद्रमुखी 2 का ऑडियो लॉन्च एक स्टार-स्टडेड इवेंट था। जिसमें कंगना रनौत को मैचिंग साड़ी के साथ कल ब्लाउज में देखा गया। वही उनके इस लुक को फैंस द्वारा भी काफी पसंद किया गया है। इस मौके पर कंगना ने संगीतकार एमएम किरवानी की भी काफी तारीफ की और उनके साथ तस्वीर भी साझा की।

फिल्म में है 10 गाने

बता दें की चंद्रमुखी 2 के साउंडट्रैक को एमएम किरवानी द्वारा रचित किया गया है। जिसमें 10 गाने हैं, वही इस एल्बम को 24 अगस्त को चेन्नई में ऑडियो लॉन्च के दौरान सभी सितारों और फैंस के सामने प्रस्तुत किया गया था।

ऑडियो लॉन्च में इन सितारों ने की शिरकत

वही सितारों के बारे में बताएं तो फिल्म के मुख्य भूमिका निभाने वाले राघव लॉरेंस और कंगना रनौत के साथ इस इवेंट में कई बड़े कलाकार भी शामिल हुए। जिसमें लक्ष्मी मेनन, महिमा नांबियार, सृष्टि डांगे, राधिका, वडिवेलु, सुभिक्षा, सुरेश मेनन और रवि मारिया शामिल थे।

 

ये भी पढ़े: द आर्चीज की रिलीज डेट आई सामने, मुंबई में साथ दिखे फिल्म के सितारे

Tags:

box office collectionchandramukhi 2Entertainment NewsIndia newsIndia News Entertainmentraghava lawrenceTV NewsWeb Series

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT