संबंधित खबरें
मंदिर से सामने अचानक भड़क गया हाथी, गुस्से में सूंड़ पर उठा लिया इंसान, Video देखकर हलक में अटक जाएगी जान
भिखारी पर फिदा हुई 6 बच्चों की मां, कॉल पर किया इजहार-ए-इश्क, फिर जो हुआ जान रह जाएंगे हैरान!
धक्का दिया, बाल नोचे, जमकर चले लात-घूंसे, Delhi Metro में एक सीट के लिए बिल्लियों की तरह लड़ी लड़कियां
शव के पैरों में कपड़ा बांधकर घसीटते दिखे पोस्टमार्टम हाउस के 2 कर्मी, वीडियो देख पसीज जाएगा कलेजा, लोगों ने कहा ये मानवता की मौत है…
मोबेट चलाते हुए दादा जी हवा से बात करते आए नजर, रफ्तार इतनी कि बड़ी-बड़ी गाड़ियां हो गई फेल, वीडियो देख आपको जवान होने पर आएगा शर्म
फेसबुक से खरीदी अलमारी, डिलीवरी देखते ही चौंधिया गई आंखें…ऐसा भी क्या पा लिया जो आर्डर गलत होने के बाद भी नहीं है वापिस करने को तैयार?
India News (इंडिया न्यूज), Kanpur Gangster Viral Video : यूपी के कानपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियों में एक, दो नहीं बल्कि 12 काली गाड़ियां सड़क पर हुड़दंग मचाते हुए नजर आ रही हैं। वायरल होने के बाद वीडियो जब पुलिस तक पहुंचा, तो उसके बाद पुरा मामला सामने आया है। असल में रविवार को गैंगस्टर अजय ठाकुर अपनी गर्लफ्रेंड का जन्मदिन मनाने निकला था। हूटर बजाती गाड़ियों से शहर में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर का काफिला हुड़दंग मचाते हुए डीसीपी साउथ कार्यालय के पीछे निरालानगर मैदान पहुंच गया, जहां गैंगस्टर और उसके साथियों ने जमकर स्टंटबाजी करने के बाद रील बनाईं और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वीडियों में दिख रही कारों में नंबर प्लेट भी नहीं है।
सोमवार को बर्रा थाने के गैंगस्टर का 50 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में दिख रहा है कि एक दर्जन कारों संग गैंगस्टर सड़क पर हुड़दंग और स्टंटबाजी कर रहा है। इनमें गैंगस्टर की गाड़ी सबसे आगे चल रही है। जिसमें दो हूटर लगे हुए हैं। अहम बात है कि गाड़ी से नंबर प्लेट गायब है। गैंगस्टर जिस गाड़ी को चला रहा है, उसमें एक युवती दिख रही है, दावा किया गया कि युवती उसकी कर्रही निवासी गर्लफ्रेंड है जिसका सोमवार को जन्मदिन था।
उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार की मन मुताबिक गैंगस्टरों को संरक्षण मिला हुआ है
वीडियो कानपुर नगर का है आप देख रहे हैं
बिना नंबर प्लेट गाड़ी और काली फिल्म चढ़ी हुई में किस तरह दबंगई की स्टंट बाजी की दिखाई जा रही है क्योंकि जो गाड़ी में बैठा है उस पर गैंगस्टर लगी है@CMOfficeUP @dgpup pic.twitter.com/rjRa6OJClr
— Adv Deepak Babu (@dbabuadvocate) January 7, 2025
खास बात ये हैं कि गैंगस्टर जिस काली रंग की स्कॉर्पियो में बैठा है, उसमें एक दल का झंडा भी लगा हुआ है। फिलहाल अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि झंडा किस दल का है। फिलहाल पुलिस ने सोमवार को अजय ठाकुर ने धर दबोचा है। पुलिस अब बाकि लोगों की तलाश में लगी हुई है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि गैंगस्टर अजय ठाकुर पर 30 से ज्यादा मामले दर्ज है। पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ है। आरोपी पर डॉक्टर दंपति से रेप, किशोरी का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने और उसके भाई से धमका कर रुपये वसूलने, हत्या के प्रयास, पथराव, आगजनी समेत गंभीर धाराओं में 30 मुकदमे दर्ज हैं। कुछ समय पहले कड़ी मशक्कत के बाद आरोपित को पकड़ने के बाद जेल भेजा गया था। हाल ही में वह जेल से छूट कर आया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.