संबंधित खबरें
भारत का रहस्यमयी गांव, जहां कोई नहीं लेता किसी का नाम, एक दूसरे को सीटी बजाकर बुलाते हैं लोग
मंदिर से सामने अचानक भड़क गया हाथी, गुस्से में सूंड़ पर उठा लिया इंसान, Video देखकर हलक में अटक जाएगी जान
भिखारी पर फिदा हुई 6 बच्चों की मां, कॉल पर किया इजहार-ए-इश्क, फिर जो हुआ जान रह जाएंगे हैरान!
धक्का दिया, बाल नोचे, जमकर चले लात-घूंसे, Delhi Metro में एक सीट के लिए बिल्लियों की तरह लड़ी लड़कियां
गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के चक्कर में हदें पार कर गया बेवकूफ गैंगस्टर, डाल दिया करतूत का Video, फिर 7 पुश्तों को पुलिस ने सिखाया सबक
शव के पैरों में कपड़ा बांधकर घसीटते दिखे पोस्टमार्टम हाउस के 2 कर्मी, वीडियो देख पसीज जाएगा कलेजा, लोगों ने कहा ये मानवता की मौत है…
India News ( इंडिया न्यूज़ ), Kareena Kapoor Biopic: करीना कपूर और अक्षय कुमार की जोड़ी फिल्मों मे काफी हिट रही है। दोनों ने एक साथ गुड न्यूज, कमबख्त इश्क, टशन, बेवफा और एतराज जैसी कई फिल्मों में साथ में काम किया है। अक्षय कुमार और करीना कपूर खान की जोड़ी पर्दे पर तो सुपरहिट रही ही है, लेकिन इसके साथ ही दोनों असल जिंदगी में भी काफी अच्छे दोस्त हैं। करीना कपूर बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेज में से शुमार हैं, जो अपने दिल की बात खुलकर दुनिया के सामने रखने से बिल्कुल भी नहीं कतराते। वही, हाल ही में जब उनसे ये पूछा गया कि, वह किसे अपनी बायोपिक में अपना किरदार निभाते हुए देखना चाहती हैं, तो उन्होंने साफ अक्षरों में अक्षय कुमार का नाम लिया। हालांकि, अगर आपको लग रहा है कि उन्होंने ऐसा क्यों बोला, तो इसमें भी एक बड़ा ट्विस्ट है।
बता दें कि, करीना कपूर खान का ये स्टेटमेंट आपको हैरान कर देगा, लेकिन यहां पर एक्ट्रेस को गलत जवाब देना था। हाल ही में करीना ने डर्टी मैगजीन के लिए फोटोशूट किया था। इस शो के एक सेगमेंट ‘रॉन्ग आंसर ओनली’ में उन्हें सभी सवालों के बिल्कुल उल्टे जवाब देने थे।
इस फन सेगमेंट के समय जब उनसे एक एक्टर जो उनकी बायोपिक में उनका किरदार निभाए, उसे चुनने के बारे में कहा गया, तो करीना ने तुरंत जवाब देते हुए बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का नाम ले लिया। इतना ही नहीं, इस सेगमेंट में उनसे ये पूछा गया कि, वह अपने घर में किस सेलिब्रिटी का पोस्टर फ्रेम करके लगाना चाहेंगी, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, “निक जोनस और रणवीर सिंह के बीच ये एक टॉस है”।
वहीं, बॉलीवुड के कई सितारे ओटीटी की दुनिया में भी अपने कदम रख चुके हैं। इन नामों में एक नाम करीना कपूर खान का भी अब जुड़ गया है। उन्होंने सुजॉय घोष की थ्रिलर फिल्म ‘जाने-जान’ से डिजिटल की दुनिया में कदम रखा था। वहीं, इस फिल्म में उनके अलावा जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। जानें-जान में करीना कपूर के अभिनय को दर्शकों और समीक्षकों द्वारा काफी सराहा गया। वहीं, अब इस फिल्म के बाद वह जल्द ही ‘शाहिद’ के डायरेक्टर हंसल मेहता की फिल्म ‘बकिंघम मर्डर्स’ में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म से करीना कपूर खान बतौर प्रोड्यूसर अपना एक नया सफर भी शुरू कर रही हैं।
ये भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.