संबंधित खबरें
विवेक का अंतिम दीदार कर चीख-चीखकर रोने लगी सृजना, उनकी चीत्कार सुन आंखें हो जाएंगी नम, वीडियो देख कलेजा हो जाएगा छलनी
2050 तक किस हाल में होंगे धरती के इंसान? अचानक प्रकट हुआ टाइम ट्रैवलर…गायब होने से पहले बता गया दिल दहला देने वाली सच्चाई
दिमाग में घुसे सब्जी में रेंगने वाले घिनोने कीड़े, पेट में दिए गुच्छा भर अंडे, किचन में रखी है तो अभी दें फेंक
शराब में धुत स्कूल की लड़कियों ने पार की सारी हदें, बीच सड़क पर किया ऐसा काम कि शर्मसार हो गए लोग
सीमा हैदर 5वीं बार बनने वाली हैं मां, पाकिस्तानी पति से हैं 4 बच्चे, जानें क्या है हिंदुस्तानी हसबैंड सचिन का रिएक्शन
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
India News (इंडिया न्यूज़), Kawardha Vidhan Sabha Seat: छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणा कर दी गई है। शुक्रवार (20 अक्टूबर) को पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि तय की गई है। पहले चरण के चुनाव में छत्तीसगढ़ के 20 सीटों पर वोटिंग किया जायेगा। जिसमें से हाई प्रोफाइल सीट कही जानें वाली कवर्धा की हाई प्रोफाइल सीट से कांग्रेस के कद्दावर मंत्री मोहम्मद अकबर को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं बीजेपी की बात करें तो यहां से इस पार्टी नें सक्रिय नेता विजय शर्मा को खड़ा किया है। वहीं माना जा रहा है कि दोनों को बीच इस चुनाव में जबरदस्त मुकाबला होने वाला है।
बता दें कि कवर्धा विधानसभा सीट एक हाई प्रोफाइल सीट है, क्योंकि यहां से कांग्रेस के सरकार में मंत्री रहे मोहम्मद अकबर विधायक हैं और वह इस बार फिर से यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं इसके अलावा विजय शर्मा को बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार बनाया गया है। विजय शर्मा की पहचान बीजेपी के एक सक्रिय नेता के तौर पर की जाती है। विजय शर्मा भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। यह कवर्धा वही विधानसभा सीट है, जहां कुछ साल पहले दो समुदायों के बीच झंडा विवाद को लेकर मामला हुआ था। उस समय बीजेपी और हिंदू संगठन के लोगों ने प्रदर्शन किया था।
कवर्धा विधानसभा क्षेत्र से पिछला विधानसभा चुनाव 2018 में मोहम्मद अकबर कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़े थे। वहीं बीजेपी की तरफ से अशोक साहू को चुनावी मैदान में उतारा गया था। मोहम्मद अकबर ने भारी मतों से अशोक साहू को हराया था। वहीं इस बार मोहम्मद अकबर फिर कवर्धा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन उनके सामने इस बार अशोक साहू की जगह पे बीजेपी ने विजय शर्मा को चुनावी मैदान में उतार दिया है। जिसको लेकर माना जा रहा है कि इस बार 2023 विधानसभा चुनाव में कवर्धा सीट पर जबरदस्त चुनावी टक्कर होगी और वोटो का अंतर ज्यादा नहीं रहेगा।
विधानसभा चुनाव 2018 में कवर्धा सीट पर कुल 2,91,821 वोटर थे। जिनमें से 2,40,739 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। वहीं साल 2018 में इस सीट पर कुल 82.50 फीसदी वोटिंग की गई थी। इसमें 56.63 फीसदी वोट कांग्रेस पार्टी के मोहम्मद अकबर के खाते में आये थे। वहीं बीजेपी के अशोक साहू के खाते में 32 फीसदी वोट मिले थे। इसके अलावा निर्दलीय रामखिलावन डहरिया को 2.74 और अजीत जोगी की पार्टी जेसीसी (जे) के अगम दास अनंत ने 2.60 फीसदी वोट अपने नाम किये थे। इस तरह मोहम्मद अकबर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी यानी बीजेपी के अशोक साहू को भारी मतों से मात दिया था।
ये भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.