संबंधित खबरें
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
दरवाजे पर खड़ी थी मौत! गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक ने तुड़वाई गर्दन, 144 घंटे बाद बेरहमी से बंद हुई सांसे
मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों से करती है आंखें चार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, इस्लामिक देशों के उड़ गए होश
Viral Video: 8 बार पलटी बोलेरो, फिर भी नहीं लगी किसी को कोई खरोंच, गाड़ी से बाहर निकल लोगों ने कहा- लाओ चाय पिलाओ
Viral Video : लड़की के बाल नोंचे…फाड़ा टॉप, छपरियों की तरह लड़ीं 3 पापा की परियां, वीडियो देख कांप जाएंगे
20 साल के पोते संग भाग गई दादी, प्यार में तार-तार हुए रिश्ते? साथ में जो लेकर गई…जानकर ठनक जाएगा माथा
India News (इंडिया न्यूज), Kerala Day 2023: हर साल की तरह 1 नवंबर को केरल दिवस मनाया जाता है। ये दिन केरल के लोगों के लिए बेहद खास है, क्योकि इस दिन राज्य के लोग एक साथ अपने राज्य के गठन का और देश के अभिन्न राज्य के रूप में पहचान पाने का जश्न मनाते हैं। बता दें कि काफी सर्घषों के बाद भाषा के आधार पर 01 नवंबर 1956 को केरल राज्य का गठन हुआ था। केरल के लिए ये दिन सार्वजनिक अवकाश तक ही सीमित नहीं है, बल्की अपनी लोक संस्कृति, पारंपरिक जीवन और समृद्ध संस्कृति और विरासत के साथ जीवनव्यापन करने वाले यहाँ के लोग आज 1 नवम्बर के दिन केरालाप्पिरवी (केरल का जन्मदिन) मनाते है। कुछ क्षेत्रों में इसे मलयालम दिवस के नाम से भी जाना जाता है।
बता दें, केरल भारत के दक्षिणी भाग में एक राज्य है जिसका गठन 1 नवंबर 1956 को किया गया। केरल के दक्षिण में हिन्द महासागर और पश्चिम में अरब सागर हैं। केरल में मुख्य रूप से मलयालम और अंग्रेजी बोली जाती है लेकिन मुख्य भाषा मलयालम हैं। देश भर में केरला का इतिहास काफी पुराना माना जाता है। केरल अपने प्राचीन इतिहास, दीर्घकालीन वैदेशिक व्यापारिक संबन्ध और विज्ञान एवं कला की समृद्ध परंपरा का धनी रहा ये क्षेत्र आज भी साक्षरता की दृष्टि से पूरे देश में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। धार्मिक सौहार्द के लिए प्रसिद्ध केरल विभिन्न संस्कृतियों की संगम भूमि रहा है।
केरला का इतिहास काफी पुराना है माना जाता है कि केरल में 10वीं सदी ईसा पूर्व से मानव के बसने के प्रमाण मिले हैं केरल भारत के दक्षिण-पश्चिम भाग में स्थित हैं केरल में प्राचीन काल से ही बंदरगाह थे जिसके कारण विदेशी व्यापार समृद्ध हुआ और विदेशों के साथ व्यापार संबन्ध के कारण यहाँ पर ईसाई और इस्लाम धर्म प्रचलित हुआ।
स्वतंत्रता प्राप्ति से पूर्व केरल में राजाओं की रियासतें थीं। तिरुकोच्चि राज्य का गठन जुलाई 1949 में तिरुवितांकूर और कोच्चिन को जोड़कर किया गया। और नवंबर 1956 में तिरुकोच्चि के साथ मलाबार को भी जोड़ा गया तथा इस तरह से वर्तमान केरल की स्थापना हुई। केरल को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और यूनिसेफ द्वारा मान्यता प्राप्त विश्व का प्रथम शिशु सौहार्द राज्य (Baby Friendly State) हैं।
केरल में अनेक त्योहार और उत्सव मनाये जाते हैं ओणम केरल का मुख्य उत्सव है जो फसल के काटने पर मनाया जाता है इसके अलावा प्रमुख हिन्दू त्योहारों में विषु, नवरात्रि, दीपावली, शिवरात्रि, तिरुवातिरा आदि और मुसलमानों में रमज़ान, बकरीद, मुहरम, मिलाद-ए-शरीफ आदि तथा ईसाई क्रिसमस, ईस्टर आदि त्योहार और उत्सव मनाये जाते हैं।
दरअसल, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के समय केरल में दो प्रांतीय राज्य थे –त्रावण कोर राज्य और कोची साम्राज्य। 1949 में थिरु-कोच्ची नामक राज्य के निर्माण के लिए इन्हें आपस में मिला दिया गया। स्वाधीनता के बाद राज्य पुनर्गठन एक्ट, 1956 के तहत वर्तमान केरल राज्य का निर्माण मद्रास राज्य के मालाबार जिले, थिरु-कोच्ची राज्य और कासरगोड तालुका और दक्षिण कनारा को मिलाकर किया गया है।
ये भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.