इंडिया न्यूज, पुणे :
Kidnapping For 300 Crore’s Bitcoin : क्रिप्टोकरेंसी दुनिया भर में प्रचलित है। मोटे मुनाफे के लिए कई लोग इसमें इन्वेस्ट कर रहे हैं। वहीं अब क्रिप्टोकरेंसी की ज्यादा डिमांड के कारण पुणे में एक शेयर कारोबारी का अपहरण कर लिया गया। किडनैपिंग गैंग का मास्टरमाइंड एक पुलिसकर्मी था।
मुख्य आरोपी महाराष्ट्र पुलिस में सिपाही था। इस केस में नाम आने से पहले आरोपी पुलिसकर्मी दिलीप तुकाराम खंडारे पुणे साइबर क्राइम सेल के साथ काम कर चुका था। अपनी नौकरी के दौरान ही तुकाराम को पता चला था कि बड़े शेयर कारोबारी विनय नाइक के पास 300 करोड़ रुपए से ज्यादा के बिटकॉइन हैं। इस जानकारी के बाद आरोपी ने किडनैपिंग का प्लान बनाया।
किडनैपिंग मामले में कॉन्स्टेबल खंडारे के साथ 7 आरोपी और शामिल थे। सभी ने मिलकर 14 जनवरी को पुणे के एक होटल से कारोबारी का अपहरण किया था। आरोपियों ने कारोबारी से बिटकॉइन के बारे में पूछताछ की थी। जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। पुणे पुलिस जोन-2 के उपायुक्त (डीसीपी) आनंद भोइटे ने बुधवार कॉन्स्टेबल दिलीप तुकाराम खंडारे के साथ वसंत श्याम चव्हाण, सुनील राम शिंदे, मयूर महेंद्र शिर्के, फ्रान्सिस टिमोटी डिसूजा, प्रदीप काशीनाथ काटे,राजेश बंसल संजय और शिरीष चंद्रकांत खोत की गिरफ्तारी की जानकारी दी।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए पिंपरी चिंचवाड़ के पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश ने बताया कि इस पूरे केस को कॉन्स्टेबल दिलीप तुकाराम खंडारे ही लीड कर रहा था। वो ही अपहरण मामले का मास्टरमाइंड है। आरोपियों ने कारोबारी विनय नाइक को अगवा करने के साथ बिटकॉइन बेचने का प्रयास भी किया। इस मामले में कारोबारी नाइक के दोस्त ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने बिजनेसमैन को छोड़ दिया।
पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश के अनुसार मुख्य आरोपी पुलिस कॉन्स्टेबल दिलीप तुकाराम खंडारे पिंपरी चिंचवाड़ आयुक्त के ऑफिस में कार्यरत था। वहां उसने एडवांस साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन, मोबाइल फोरेंसिक, ऑफिस ऑटोमेशन, नेटवर्क और हार्डवेयर जैसी टेक्नॉलजी के बारे में जानकारी जुटाई थी। कुछ दिनों पहले वो निजी कारणों का हवालाा देकर छुटटी पर चला गया था।
Read More : Gold Silver Price Today 2 February 2022 जानिए आज के सोने चांदी के भाव
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.