इंडिया न्यूज़: (Kirron Kher) 2 साल लगातार कोरोना का प्रकोप झेलने के बाद अब ऐसा लग रहा था कि देश दोबारा गति में आ रहा है लेकिन एक बार फिर से करोना देश में दस्तक देने लगा है। बता दे इस खतरनाक बीमारी ने बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद किरण खेर को अपनी चपेट में ले लिया है। किरण खेर ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी सभी के साथ साझा की।

किरण खेर ने दी करोना की जानकारी

किरण खेर ने अपने टि्वटर हैंडल पर एक पोस्ट डालते हुए लिखा “मैं कोरोना पॉजिटिव हो गई हूं इसलिए जो भी मेरे संपर्क में आए हैं कृपया अपनी जांच कराएं” वही इसके साथ यह जानकारी भी आपको दे देंगे। इससे पहले 2021 में भी किरण खेर मल्टीपल मायलेमा नाम की बीमारी से गुजर चुकी है। वही किरण खेर अभिनेत्री होने के साथ ही रियलिटी शो की जज भी है। किरण ओम शांति ओम, दोस्ताना, मैं हूं ना जैसी फिल्मों में मां का किरदार निभाया है। इसके साथ ही उनकी बधाई हो फिल्म भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुई थी और इस फिल्म से उन्हें एक अलग उड़ान मिली थी।

किरण खेर की निजी जिंदगी

किरण खेर की निजी जिंदगी के बारे में बताया तो उन्होंने 1985 में अनुपम खेर से शादी की थी। यह उनकी दूसरी शादी थी। इससे पहले वह 1981 में भी शादी रचा चुकी है। जिससे उनका एक बेटा सिकंदर है।

 

ये भी पढे़: रत्ना पाठक ने सीनियर स्टार्स को लेकर कही ये बात, बोलीं- “एक कप कॉफी भी खुद नहीं ला सकते…”