संबंधित खबरें
दूसरे देश को कैसे और कितनी देर में लगती है Nuclear Attack की भनक? हैरान करके रख देगी यह गजब की तकनीक
सबसे ज्यादा हिंदू आबादी वाले दुनिया के 5 देश, खतरनाक मुस्लिम देश भी शामिल, नाम सुनकर उड़ जाएंगे होश
मुसलमानों के लिए 'हराम' हैं ये '7' चीजें, नफरनामानी करना अल्लाह की नजर में माना जाता है अजीम गुनाह
सीमा हैदर भी फेल, भिखारी को लेकर भागी 6 बच्चों की मां, अजब प्रेम कहानी ने मचाया तहलका
कलियुग का पुष्पक विमान, खास अंदाज में महाकुंभ जाते दिखे लोग, विडियो देख हैरत में पड़ जाएंगे आप!
कैश में खरीदा डेढ़ लाख का iphone, भिखारी की रईसी देख, कॉर्पोरेट मजदूरों को आ जाएगी शर्म
Know everything about RRR fame actor Ramcharan: RRR स्टार व फेमस तेलुगु एक्टर राम चरण तेजा इन दिनों नाटु-नाटु गाने द्वारा ऑस्कर अवार्ड जीतने के बाद सुर्खियों में हैं। हाल ही में राम चरण अमेरिका से अवार्ड सेरेमनी की समाप्ती के बाद स्वदेश लैटें हैं। नाटु-नाटु गाने को लेकर आस्कर अवार्ड जीतने के बाद उन्होंने इसे देश का सान्ग बताया। हाल ही उन्होंने कई इंटरव्यू दिये हैं जिसमें रामचरण ने अपनी प्रोफेशनल और प्राइवेट लाइफ के बारे में जिक्र किया है। इस लेख में आपको तेलुगु एक्टर से जुडे़ निजी जीवन के बारे में बताएंगे।
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में रामचरण फेमस एक्टर में से एक हैं। उन्होंने अबतक के अपने करियर के दौरान कई सुपरहिट तेलुगु फिल्में दी। उनकी अबतक की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘मगधीरा’ और ‘आरआरआर’ रही है इसके अलावे भी उन्होंने दर्जनों हिट फिल्में दी है। रामचरण इस समय तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर हैं।
रामचरण तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अमीर अभिनेताओं में एक हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनकी नेटवर्थ 1,300 करोड़ की है। रामचरण हैदराबाद के सबसे अमीर परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनकी हैदराबाद में आलीशान बंग्ला है, जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये बताई जाती है। रामचरण इसी घर में अपने माता-पिता, पत्नी और परिवार के साथ रहते हैं।
इसके अलावा रामचरण को गाड़ियों का भी काफी शौक है। उनके कार कलेक्शन में कई लग्जरी गाड़ियां है। जिसमें से उनकी पर्सनल फेवरेट Rolls Royce Phantom, जिसकी कीमत 7 करोड़ है। दूसरी पॉप्युलर ब्रिटिश स्पोर्ट्स कार एस्टन मार्टिन वी8 वैंटेज है। इसके अलावा उनके पास Range Rover Autobiography जैसी मंहगी और लग्जरी कारें हैं। इसके साथ ही रामचरण के पास लग्जरी घड़ियों का भी बेहद शानदार कलेक्शन है। उनके पास 30 घड़ियों का कलेक्शन है। उन्हें एक बार Nautilus ब्रांड की Patek Philippe वॉच पहने देखा गया था, जिसकी कीमत महज 80 लाख है।
रामचरण का नाम उन अभिनेताओं की भी लिस्ट में शामिल हैं जो प्राइवेट एयरलाइन्स को ओन करते हैं। बता दें कि रामचरण के पास प्राइवेट एयरलाइन्स कंपनी ‘त्रूजेट’ का मालिकाना हक है जो रोजाना करीब 5 से 8 फ्लाइट ऑपरेट करती है। रामचरण ने इस एयरलाइन्स में करीब 127 करोड़ रुपये इनवेस्ट किया है जिसके बाद वह इस कंपनी के चेयरमैन हैं। इसके अलावा रामचरण कई प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं, जिससे उनकी करोड़ो की कमाई होती है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.