Yoga Tips: आज के समय में लोग कम उम्र में ही गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। वहीं बात दें कि जो बीमारियां कभी उम्र बढ़ने के साथ होती थी, वो अब कम उम्र में लोगों को होने लगी है। ये समस्याएं शारीरिक निष्क्रियता के कारण होती हैं। नियमित योगासन आपके स्वास्थ्य और मन मस्तिष्क के लिए फायदेमंद होता है। बता दें योग से शरीर के सभी अंगों में रक्त और ऑक्सीजन के संचार को आसानी से बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए भुजंगासन काफी लाभदायक भी होता है।

थायरॉइड की समस्या में फायदेमंद

कोबरा पोज, गले और थायरॉयड ग्रंथि को उत्तेजित करने में सहायक माना जाता है। जिन लोगों को थायरॉइड की समस्या हो उन्हें भुजंगासन नियमित अभ्यास करने से बहुत लाभ मिलता है। योगासन हार्मोन के स्राव को संतुलित करने में सहायक है जिससे थायरॉइड की जटिलताओं को कम किया जा सकता है।

तनाव और डिप्रेशन की समस्या से छुटकारा

इस आसन के नियमित अभ्यास से तनाव और डिप्रेश रहने वाले लोगों को फायदा होता है। मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए भुजंगासन करें। इससे तुरंत फायदे मिलते हैं ।

गठिया की समस्या से छुटकारा

पहले उम्र के साथ गठिया की शिकायत होती थी, लेकिन अब कम उम्र में ही लोगों को रीढ़ और कमर की हड्डी में दर्द की काफी समस्या रहती है। बता दें गठिया की समस्या के लिए भुजंगासन का अभ्यास जरूर करना चाहिए। इस योग से शरीर को पूर्ण आराम देने के साथ, ऊतकों और कोशिकाओं को ठीक रखने में भी मदद मिलती है।

 

ये भी पढ़े: डांस करने से मिलते हैं कई फायदे, तनाव से भी मुक्ति